नववर्ष के दिन कोविड 19 जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
बहराइच। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र बहराइच के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह के निर्देशानुसार ब्लाक नवाबगंज के बाबागंज में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका कन्हैया मिश्र , हरिगोविंद सोनकर की अध्यक्षता में कोविड 19 कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हरिगोविंद , कन्हैया मिश्र द्वारा उपस्थित युवक युवतियों को कोविड 19 महामारी के प्रति जागरूक व सतर्क रहने की बात कहते हुए मास्क का उपयोग करने व हाथ धोने व सेनेटाइजर उपयोग करने की सलाह दी साथ ही साथ महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत लोक गीत व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है ।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रशिक्षक आदर्श मिश्र ने युवाओं को स्वच्छता अभियान के तहत विस्तृत जानकारी देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित युवा मंडल सचिव दीपेंद्र मिश्र ,अखिलेश श्रीवास्तव , मोहित कश्यप, सूरज, मुस्कान , पल्लवी आदि युवा साथी मौजूद रहे ।