नकली शराब बनाते एक को पुलिस ने दबोचा

बुलंदशहर(ब्यूरो): शिकारपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली शराब बना रहे एक अभियुक्त को अनूपशहर रोड़ स्थित इंटरनेशनल खिलाड़ी जनसेवा केंद्र के सामने खाली जगह पर बनी एक कोठरी से गिरफ्तार किया है तथा मौके से पुलिस ने 180 पव्वें अपमिश्रित नकली शराब व नकली शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकारपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि अनूपशहर रोड़ स्थित इंटरनेशनल खिलाड़ी जनसेवा केंद्र के सामने खाली जगह पर बनी एक कोठरी में नकली शराब बनाने का कार्य हो रहा है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर निक्की कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम जलालपुर करीरा थाना शिकारपुर बुलन्दशहर गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह एल्कोहल में यूरिया एवं नशीली गोलियां आदि मिलाकर अत्यधिक नशीली शराब तैयार कर खाली पव्वों में भरकर उस पर मिस इंडिया ब्रांड के नकली रेपर एवं नकली क्यूआर कोड लगाकर आसपास क्षेत्र में महंगे दामों में बेचकर जनता के स्वास्थ्य के साथ धोखाधड़ी कर अवैध रूप से धन अर्जित करता है।  

स्याना पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर नकली शराब बनाते तुषार कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवाासी ग्राम बैरा फि रोजपुर थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर को उसके घेर से गिरफ्तार किया है तथा मौके से 42 लीटर नकली शराब, 20 पव्वे, ढक्कन, खाली बोतल, नकली क्यूआर कोड, रैपर व शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किए हैं। 

Related Articles

Back to top button