धोखा धडी के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज
घोसी (मऊ) । कूट रचना व जाल साजी कर धोखाधड़ी के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मामले मे आरोपी मुन्नू गौतम की जमानत अर्जी जनपद न्यायाधीश रामेश्वर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दिया । मामला कूट रचना कर जालसाजी व धोखाधड़ी करने का कोतवाली थाना क्षेत्र का है ।
अभियोजन कथानक के अनुसार वादी मुकदमा सोडसर निवासी शिव कुमार ने थाना कोतवाली मे मुकदमा पंजीकृत कराया । मामले के अनुसार बलिया जनपद के गडवार थाना क्षेत्र के हजौली निवासी आरोपी मुन्नू गौतम एक फर्जी संस्था का आठ सौ रूपया लेकर सदस्य बनाया व नौकरी व आवास दिलाने के नाम पर दस हजार व पाँच हजार लेकर सबका पैसा हडप गया और फर्जी रशीद पकडा दी ।इस मामले मे आरोपी की जमानत अर्जी जनपद न्यायाधीश ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दिया ।
मामले में अभीयोजन की तरफ से बहस प्रभारी जिला शासकीय अधिवक्ता माणी बहादुर सिंह ने किया।