देश छोड कर क्यों भागे अदार पूनावाला? किया सनसनीखेज खुलासा
नई दिल्ली। यह बेहद हैरान करने वाली बात है कि कोरोना टीके कोविशील्ड का उत्पादन करने वाली कम्पनी सीरम इंस्टिट्यूट पुणे के मालिक अदार पूनावाला को ऐसे समय अपने परिवार को लेकर देश छोड़ना पड़ा है जब देश को इस टीके की बहुत जरूरत है।
पूनावाला को अभी 6-7 दिन पहले ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा प्रदान की गयी थी जिसमें अच्छी तरह प्रशिक्षित कमांडों का एक दस्ता हमेशा उनकी सुरक्षा में रहता है। पूनावाला अपने परिवार को लेकर लन्दन चले गए हैं।
वहां जाकर उन्होंने लंदन के अखबार ‘दि टाईम्स’ के साथ बातचीत में कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति की मांग को लेकर भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में से कुछ ने उनसे फोन पर उग्रतापूर्वक बात की, इस दबाव के चलते ही वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन आ गए हैं।
उन्होंने कहा कि सब भारी उनके सिर पर पड़ रहा है जबकि यह काम अकेले के वश का नहीं है। पूनावाला ने कहा, मैं यहां ;लंदनद्ध तय समय से अधिक रूक रहा हूं क्योंकि मैं उस स्थिति में वापस नहीं जाना चाहता।
सब कुछ मेरे कंधों पर पड़ गया है लेकिन मैं उसे अकेला नहीं कर सकता…ऐसी स्थिति में नहीं रहना चाहता जहां आप सिर्फ अपना काम करने की कोशिश कर रहे है और सिर्फ इसलिए कि आप हर किसी की तरूरत को पूरा नहीं कर सकते, आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि बदले में वे क्या करेंगे।
पूनावाला से जब पूछा गया कि भारत आज जिस स्थिति में अपने को पाता है उसका दोष किसको जाता है तो पूनावाला ने कहा ‘‘यदि मैं आपको सही जवाब दूं, या कोई भी जवाब दूं तो मेरा सिर कलम कर दिया जाएगा…मैं चुनावों या कुंभ मेले पर टिप्पणी नहीं कर सकता। यह अत्यंत संवेदनशील बात है…‘‘।
पूनावाला कोई छोटी-मोटी हस्ती नहीं है। सीरम इंस्टिट्यूट आफ इंडिया का मालिक हैं जो भारत की ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कम्पनी है।
शासन के शिखर पर बैठे लोगों से उनका सीधा संवाद है, जान-पहचान है। फिर कौन हो सकता है जिसकी धमकी से पूनावाला इतने आतंकित हो जाएं कि अपने बाल-बच्चों को लेकर लंदन चले गए? जब वह कहते हैं कि उनको धमकाने वाले लोग भारत के ‘‘सबसे शक्तिशाली लोगों’’ में से है तो उनका इशारा सत्ता के शिखर पर बैठे लोगों के अलावा अन्य किस पर हो सकता है?
पूनावाला ने जो कुछ कहा है उसकी पूरी जांच होनी चाहिए। देश के लोगों को पता चलना चाहिए कि वह कौन ‘‘शक्तिशाली लोग’’ हैं जिनसे दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता इतना भयभीत है?
उनका यह कथन भी अत्यन्त विचारणीय है कि एक इतनी बड़ी हस्ती को यह कहना पड़ गया कि यदि उन्होंने सच कह दिया तो उनका सिर कलम कर दिया जाएगा। यदि इतनी बड़ी हस्ती ऐसा महसूस करती है तो यह अत्यन्त चिन्ताजनक स्थिति है।