दिल्ली हुई पानी—पानी, कई इलाकों में जलभराव से लोगों की बढी मुश्किलें
नई दिल्ली। दिल्लीवासियों की सोमवार से हो रही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं कई इलाकों में जलभराव होने से ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पडा है। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडा है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है। मंगलवार की सुबह मंडी हाउस समेत नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में ही बारिश हुई।
उत्तर पूर्वी व बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे लेकिन यहां बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई को बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनेगा। इससे मॉनसून टर्फ एक बार फिर सक्रिय होगा। विभाग के मुताबिक 19 जुलाई को मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसके बाद 20 व 21 जुलाई के बीच हल्की बारिश होगी। वहीं, 22 जुलाई को केवल बूंदाबांदी होने का अनुमान है। इसके कारण दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बारिश होने की संभावना है।