दिल्ली में विश्व स्तरीय सुविधाओं वाले और अंतर्राष्ट्रीय मानकों की कसौटी पर खरे हियरिंग हेल्थकेयर क्लिनिक का शुभारंभ

नई दिल्ली। भारतीय आबादी में बहरेपन की समस्या कई गुना बढ़ गई है जो आज के ज़माने के भारत के सामने एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। सुनने की समस्या से पीड़ित लोगों में बड़ी सन 0 से 14 साल की उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। डब्ल्यू.एच.ओ. के अनुमानों के अनुसार, तकरीबन 63 मिलियन भारतीय बहरेपन की समस्या से गंभीर रूप से पीड़ित हैं, जिसका उनके जीवन की गुणवत्ता पर काफी बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा, भारत में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ सुनने से संबंधित सभी समस्याओं के लिए सारे समाधान एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने वाले केंद्रों और संसाधनों की कमी है।

Widex इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नवीनतम तकनीक और अत्याधुनिक कारीगिरी पर विशेष ध्यान देते हुए लोगों को बेमिसाल श्रवण यंत्र (हियरिंग ऐड्स) उपलब्ध कराने की अपनी विरासत को कायम रखा है। वे आवाज़ की अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं और चाहते हैं कि हर व्यक्ति को बिना मिलावट के दूसरों की आवाज़ सुनाई दे। एक ही छत के नीचे लोगों को बिल्कुल कुदरती तरीके से दूसरों की आवाज़ सुनने का अनुभव प्रदान करने के अपने मिशन पर आगे बढ़ते हुए, Widex इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, श्री अविनाश पवार तथा पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एवं साउंड पार्टनर पद्म श्री सैयद किरमानी ने आज श्री टी.एस. आनंद – इस उद्योग के दिग्गज और 1996 से 2012 तक वाइडएक्स इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक, तथा श्री अनूप आनंद – एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, आनंद हियरिंग साउंड सेंटर के सहयोग से अपनी तरह के पहले ‘आनंद हियरिंग साउंड सेंटर’ का उद्घाटन किया।

सुनने से संबंधित विभिन्न यंत्रों का निर्माण करने वाली अग्रणी कंपनी तथा जबरदस्त ट्रैक रिकॉर्ड वाले पेशेवर डिस्पेंसर के बीच इस मजबूत साझेदारी से, निश्चित तौर लोगों को बेमिसाल सेवाएं तथा सबसे बेहतर गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे।

लॉन्च के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए श्री अविनाश पवार ने कहा, “आनंद हियरिंग साउंड सेंटर विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला केंद्र है, जो सुनने की समस्या से पीड़ित हर उम्र के लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकता है। इस केंद्र में एक साउंड स्टेशन और एक्सेसरीज़ लाउंज की व्यवस्था की गई है, जिससे उपयोगकर्ता बिना किसी रुकावट के बेहतरीन कनेक्टिविटी और स्पष्ट तरीके से आवाज़ सुनने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल यहां मरीजों को हियरिंग एड खरीदने से पहले उसे अच्छी तरह परखने का मौका मिलता है। साथ ही यहाँ देखभाल करने वाले लोग काफी अनुभवी होते हैं, जो मोमेंट हियरिंग एड से सुनाई देने वाली कुदरती आवाज़ तथा बाजार में उपलब्ध दूसरे हियरिंग एड से सुनाई देने वाली आवाज़ के बीच के अंतर को महसूस करा सकते हैं।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए, श्री टी.एस. आनंद – डायरेक्टर, आनंद हियरिंग साउंड सेंटर, ने कहा, “आनंद हियरिंग साउंड सेंटर सुनने से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए विश्व स्तरीय एवं अत्याधुनिक सुविधाओं वाला इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है, और इसके लिए प्रतिबद्ध है। इसकी वजह से दक्षिण दिल्ली में सुनने की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए प्रबंधन और सेवाओं का स्तर बेहतर हुआ है। इस सोच को आगे बढ़ाने के लिए वाइडएक्स जैसे विश्व स्तरीय संगठन के साथ साझेदारी करके हमें बेहद खुशी हो रही है।”

आनंद हियरिंग साउंड सेंटर नई दिल्ली शहर में हियरिंग केयर से संबंधित सेवाएं प्रदान करने वाले अग्रणी केंद्रों में से एक है। सुनने में असक्षम लोगों के लिए नवीनतम तकनीक एवं सहायता के साथ एक ही स्थान पर सभी समस्याओं के समाधान उपलब्ध कराना हमारा मुख्य उद्देश है। आनंद हियरिंग साउंड सेंटर सभी सुविधाओं से सुसज्जित केंद्र है, जिसमें अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाएं और विभिन्न रोगियों के लिए पेशेवर सहायता उपलब्ध है, जो बच्चों, वयस्कों और बुजुर्ग रोगियों की समस्याओं का निदान करते हैं।
 
आनंद हियरिंग साउंड सेंटर के उद्घाटन समारोह में साउंड पार्टनर श्री सैयद किरमानी भी मौजूद थे, जो खुद भी वाइडएक्स हियरिंग एड का इस्तेमाल करते हैं, और वे पूरे भरोसे के साथ कहते हैं कि वाइडएक्स हियरिंग एड की मदद से एकदम शुद्ध और कुदरती तरीके से दूसरों की आवाज़ सुनाई देती है। वाइडएक्स मोमेंट, वाइडएक्स द्वारा सुनने में सहायता के लिए पेश किया गया अब तक का सबसे अत्याधुनिक उपकरण है जो सही मायने में ज़ीरो डिलेज़ की तकनीक से लैस है और बिल्कुल कुछ अच्छी तरीके से दूसरों की आवाज़ सुनने में मदद करता है। इस उपकरण ने एक कंपनी के रूप में वाइडएक्स को कामयाबी की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।

यह नया साउंड सेंटर व्यक्ति की सुनने की समस्याओं को दूर करने के लिए उनकी निजी जरूरतों के आधार पर शुरू से अंत तक के सभी समाधान उपलब्ध कराएगा, जिसमें बोलने एवं सुनने में असक्षम बच्चों के डायग्नोसिस से लेकर व्यक्तिगत जरूरतों एवं आवश्यकताओं के अनुरूप श्रवण यंत्र तथा स्पीच थेरेपी जैसे समाधान उपलब्ध कराना शामिल है।

Related Articles

Back to top button