दिल्ली-एनसीआर में लगातार चाैथे दिन बारिश, आज सुबह पडे ओले

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को लगातार चैथे दिन बारिश हुई और न्यूनतम सामान्य से छह डिग्री अधिक 13.2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। बारिश की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है।

बुधवार की सुबह दिल्ली में कुछ जगह पर ओले भी पडे, इससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है। सफदरजंग वेधशाला के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे और बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 4.7 मिलीमीटर बारिश हुई। आज दिनभर बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुवार दिल्ली में कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश हो सकती है और गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में ओले पड़ने की भी खबर है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुई बारिश से शहर में ठंड की स्थिति में सुधार हुआ है।

Related Articles

Back to top button