“तिज्जु भाई” का टीज़र गांधी जयंती पर रिलीज

  • बलात्कारियों को अपने तरीके से सजा देंगे “तिज्जु भाई”, 29 अक्टूबर को होगी फ़िल्म रिलीज

बलात्कार की घटनाएं आज हमारे देश की अहम समस्या बन गई है। बलात्कारियों को अपने तरीके से सजा देने का फैसला किया है विनोद दुलगंच “तिज्जु भाई” ने। दरअसल बॉलीवुड एक्टर विनोद दुलगंच अब अपनी सेकंड फ़िल्म “तिज्जु भाई” लेकर आ रहे हैं जिसमें वह टाइटल रोल कर रहे हैं। वह रेपिस्ट को अपने ढंग से मारते हैं और समाज को एक सन्देश भी देते हैं। विनोद दुलगंच की एक्शन, थ्रिलर फ़िल्म तिज्जु भाई का टीज़र गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को वी ऐंड वी एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है। 2 अक्टूबर को ही मुम्बई में विनोद दुलगंच को महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021 से नवाजा जाएगा।

विनोद दुलगंच की यह फ़िल्म तिज्जु भाई 29 अक्टूबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

वी ऐंड वी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म तिज्जु भाई के निर्माता वी ऐंड वी एंटरटेनमेंट, सुष्मिता शौकीन हैं जबकि डायरेक्टर पवन प्रताप सिंह हैं। इस फ़िल्म में विनोद दुलगंच के अलावा रजा मुराद, पवन राज, कीर्ति कुमार उर्फ सत्ता, सागर शर्मा दिखाई देंगे। इस रोमांटिक एक्शन फिल्म की शूटिंग हरियाणा में की गई है। फ़िल्म में 3 सिचुएशनल सांग भी हैं। फ़िल्म का टाइटल सांग बॉलीवुड के मशहूर सिंगर नक्काश अज़ीज़ ने गाया है जबकि एक आइटम सॉन्ग और एक सैड सांग भी है।

आपको बता दें कि विनोद दुलगंच की पहली हिंदी फिल्म “अब ये गलतियां ना हों” 26 मार्च 2021 को रिलीज हुई थी। इस फ़िल्म में विनोद दुलगंच के अलावा शाहबाज खान, मुश्ताक खान और सुनील पाल ने काम किया था।

गौरतलब है कि विनोद दुलगंच मुम्बई में रहते है लेकिन वह हरियाणा के अपने गांव अलेवा से ही जुड़े हुए हैं। वह अपनी फिल्मों की शूटिंग हरियाणा में ही करते हैं और वहां के स्थानीय कलाकारों को फ़िल्म में काम करने का अवसर भी देते हैं। विनोद का मुम्बई की फिल्मी दुनिया तक का सफर काफी स्ट्रगल भरा रहा है।

हरियाणा में रामलीला मंच पर और ड्रामा पार्टी में अभिनय करने के दौरान उन्हें फिल्मों में काम करने का जुनून सवार हुआ और मायानगरी चले आए। कई वर्षों के लगातार संघर्ष के बाद अब विनोद ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। विनोद ने फ़िल्म अब ये गलतियां ना हों में लीड रोल अदा किया और अब तिज्जु भाई में हीरो हैं। फ़िल्म के पोस्टर में उनका लुक कमाल का है और इस फ़िल्म में खतरनाक एक्शन, बेहतरीन लोकेशन देखने को मिलेगी। फ़िल्म साउथ सिनेमा की याद दिला देगी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।

विनोद दुलगंच की आने वाली फिल्मों में सुष्मिता, कीचड़, सिंघु बॉर्डर शामिल है। उनका ओटीटी प्लेटफार्म देसी बुल भी जल्द आने वाला है, जिसमे वेब सीरीज और म्यूज़िक वीडियो पेश किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button