‘ड्राइवर बाबू ईलू ईलू’ का फर्स्ट लुक आउट

कुमार युडी (धनबाद)। नटरंग एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘ड्राइवर बाबू ईलू ईलू’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया। सोशल मीडिया (social media) पर इस फ़िल्म का पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ। फर्स्ट लुक में सागर सिंह और निशा सिंह का रोमांटिक लुक दर्शकों को खूब पसंद पसंद आ रहा हैं। सागर सिंह (sagar singh) उर्फ सिंटू जी इस फ़िल्म के मुख्य नायक की भूमिका में हैं जो भूली धनबाद के ही रहने वाले हैं और इससे पहले भी इनकी तीन फिल्में रिलीज हैं। वहीं मुख्य नायिका निशा सिंह (nisha singh ) हजारीबाग की रहने वाली हैं जो भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय व चर्चित अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। सागर सिंह इस फ़िल्म में ड्राइवर के किरदार में नजर आयेंगे। जबकि निशा सिंह प्रेमिका के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। फ़िल्म की कहानी में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी भरपूर देखने को मिलेगी। जो दर्शकों को आकर्षित करेगी। फिलहाल फर्स्ट लुक जारी किया गया हैं। फ़िल्म का ट्रैलर और फ़िल्म बहुत जल्द रिलीज की जाएगी।
फ़िल्म के लेखक व निर्देशक ओमप्रकाश भगवान साव हैं। निर्माता सिंटू सिंह,सह-निर्माता अजिताभ तिवारी,संगीतकार अविषेक पांडेय, कैमरामैन परवीर किशन,सोलमन दास,संपादक हिमाद्री शेखर भट्टाचार्य,एक्शन डायरेक्टर हीरालाल यादव,आर्ट डायरेक्टर मोहन,कोरियोग्राफर पूजा,प्रीतम अधिकारी, गीतकार सतीश सिन्हा,बैकग्राउंड मनोज(लकी ),गायक राजू सिंह अनुरागी, राजा बहेरा, सिमरन कौर,अविषेक पांडेय, माही विश्वकर्मा, अलका झा, वीरेंदर शर्मा, विजय, विजय यादव हैं।फ़िल्म में सागर सिंह (सिंटूजी), पंकज मेहता,निशा सिंह, पंकज कॉमेडियन, अनुराधा ओझा, मिथुन, प्रीतम, सत्यम, उमानाथ पाठक, संजय मिश्रा, तपन दत्ता, ओम जी आदि कलाकारों ने अभिनय किया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button