‘डोली सजा के रखना’ में खेसारी और आम्रपाली की जोड़ी मचायेगी धूम
मुंबई। भोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारी लाल और भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली की जोड़ी बहुत जल्दी ‘डोली सजा के रखना’ में नजर आयेगी।
आम्रपाली और खेसारीलाल फिल्म ”डोली सजा के रखना” में काम करेंगे। फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा करेंगे। रजनीश इससे पहले भी ब्लॉक बस्टर फ़िल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ दे चुके हैं। देखा जाये तो आम्रपाली और खेसारी की जोड़ी फ़िल्म का प्रधान किरदार होगी।
इससे पहले आम्रपाली, खेसारी की फिल्मों में आंशिक तौर पर काम कर चुकी हैं। फिल्म को लेकर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी उत्सुकता देखा जा रहा है। खेसारीलाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। फोटो में खेसारीलाल और आम्रपाली दुबे एक साथ नजर आ रहे है। यह फिल्म खेसारी लाल की नए साल की नयी शुरुआत डोली सजा के रखना से होगी। फ़िल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं और फ़िल्म का निर्माण एसआर के म्यूजिक से हो रहा है।