डा.एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल ऐवार्ड से सम्मानित हुऐ आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर
सुल्तानपुर 27 अक्टूबर 2021 को आर्टिस्ट,लेखक,शिक्षक चंद्रपाल राजभर को बीते 15 अक्टूबर को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के शुभ अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय बेविनार में चंद्रपाल राजभर को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया आपको बताते चलें कि चंद्रपाल राजभर जी के द्वारा समाज और देश में किए गए कला जगत में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए जयंती के शुभ अवसर पर उनकी प्रस्तुति रचना ‘कलाम को सलाम वतन करता है।
हुनर को सलाम जन-जन करता है, की रचना के लिए प्रदान किया गया चंद्रपाल राजभर देश के एक अच्छे चित्रकार के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ कादीपुर में अध्यापक भी हैं।
यह सम्मान भाभा विज्ञान क्लब विपनेट गोंडा से सुनील कुमार आनंद जी,बैंगलोर कर्नाटक से डॉक्टर मालाकप्पा अलीस महेश,साइंटिस्ट मिजोरम से डॉक्टर ओम प्रकाश,छत्तीसगढ़ से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अल्पना देशपांडे,इनोवेशन ऑफिसर काउंसिल ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी उत्तर प्रदेश से संदीप द्विवेदी,शांति फाउंडेशन गोंडा की अध्यक्षा पिंकी देवी के द्वारा ऑनलाइन ईमेल के द्वारा प्रदान किया गया इस सम्मान की खुशी राजभर जी के चाहेतों से लेकर संपूर्ण भारत वासियों को है।