ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के काटे चालान

राज्य

बागपत / संवाददाता। परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दूसरे दिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष राजपूत ने बताया कि राष्ट्र वंदना चौक पर यातायात उपनिरीक्षक के प्रसाद के साथ उन्होंने दो पहिया वाहन चालको द्वारा हेलमेट न लगाने पर  48 चालान तथा कार चालकों द्वारा सीट बेल्ट में लगाने पर 23 वाहन चालको के चालान काटे गए। साथ ही उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी दी और उन्हें सड़क सुरक्षा साहित्य का वितरण किया।

इसके अलावा मोटर व्हीकल ड्राइविंग रेगुलेशन 2017 की सॉफ्ट कॉपी की प्रति और ऑनलाइन संसाधन को जनपद के समस्त कार्यालय अध्यक्षों को भेजा गया और उनसे अनुरोध किया गया कि वह अपने-अपने कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से सड़क पर वाहन का संचालन करते हुए समय सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित करें।

इसके अतिरिक्त संभागीय निरीक्षक प्राविधिक विनय कुमार सिंह ने कार्यालय के कर्मचारियों एवं अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments