टोक्यों ओलपिंक में पदक विजेताओं को रत्न तथा आभूषण उद्योग जगत सम्मानित करेगा

  • भारत ने ओलंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए एक गोल्ड सहित 7 पदक जीते
  • रत्न तथा आभूषण उद्योग जगत विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सभी ओलंपिक मेडल विजेताओं को बधाई देता है

मुंबई- भारतीय रत्न तथा आभूषण उद्योग जगत की तरफ से रत्न तथा आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) टोक्यों ओलपिंक 2020 में सभी मेडल विजेताओं को सम्मानित करने वाला है। परिषद सभी विजेताओं को विशेष रूप से डिजाइन किए हुए ज्वेलरी ब्रोच से सम्मानित करेंगा।

परिषद ने आर्टिशन अवॉर्ड 2021 के सभी विजेताओं को ओलपिंक विजेताओं के लिए ज्वेलरी ब्रोच डिजाइन करने के लिए अधिकृत किया है। वैश्विक स्तर पर पूरे देश का नाम रोशन करने वाले इन खिलाड़ियों को सम्मानित करना जीजेईपीसी के लिए गर्व की बात है।

जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह (Colin Shah) ने कहा, “भारतीय रत्न और आभूषण उद्योग ने हमेशा असाधारण प्रतिभा को विश्व लीडर बनने के लिए प्रोत्साहित और सम्मानित किया है। हमारे क्षेत्रों के प्रतिभाशाली निर्यातकों ने भारत को देश के सबसे बड़े निर्यात क्षेत्रों में से एक के रूप में विकसित होने में मदद की है। उसी भावना से, हम प्रत्येक एथलीट की व्यक्तिगत यात्रा और उनके दृढ़ संकल्प का सम्मान करते हैं जिसने उन्हें विश्व मंच पर उत्कृष्ट बनाया है। उनकी आत्मानिभर्ता की भावना और देश को विश्व पटल पर एक अलग स्थान दिलाने के जज्बें को सलाम करते हैं। ”

विपुल शाह (Vipul Shah) जीजेईपीसी के उपाध्यक्ष ने कहा कि ‘भारतीय रत्न तथा आभूषण उद्योग जगत हमेशा से ही देश की आनेवाली पीढ़ी औऱ भविष्य को प्रोत्साहित करने में विश्वास करती है औऱ टोक्यों ओलपिंक 2020 के सभी भारतीय विजेताओं को यह सम्मान खिलाड़ियों के प्रति हमारी प्रशंसा को दर्शाता है। भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है।’

भारत ने इस साल 127 एथलीटों के साथ अपना अब तक का सबसे बड़ा ओलंपिक दल भेजा थे। रवि कुमार दहिया (कुश्ती-57 किग्रा) और मीराबाई चानू (49 किग्रा महिला) ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि पीवी सिंधु (महिला सिंगल बैडमिंटन), लवलीना बोरगोहेन (महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी), भारतीय पुरुष हॉकी टीम और बजरंग पुनिया (कुश्ती) ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में देश के लिए ब्रोंज मेडल जीता है।

जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री को भारतीय दल पर बहुत गर्व है और सभी एथलीटों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।

Related Articles

Back to top button