टाटा मोटर्स ने लॉन्च की भारत की पहली सब-कॉम्पैाक्ट एसयूवी

• प्रमाणित अल्फा आर्किटेक्चसर वाली पहली एसयूवी
• एसयूवी के डीएनए के साथ हैच की स्फूार्ति की पेशकश
• ग्लोाबल एनसीएपी से 16.453 पॉइंट्स की 5-स्टाकर सेफ्टी रेटिंग पाई, जो भारत में किसी भी व्ही1कल को मिले सबसे ज्यागदा एडल्टन ऑक्युसपेंट प्रोटेक्शटन रेटिंग पॉइंट्स हैं
• विभिन्नत लाइफस्टाऑइल्सप के मुताबिक कस्टनमाइजेशन पैक्सी के साथ 4 अलग-अलग ‘पर्सोना’ में
• एआरएआई प्रमाणित ईंधन क्षमता- एमटी पर 18.97 केएमपीएल और एएमटी पर 18.82 केएमपीएल
• संपूर्ण सुरक्षा, श्रेणी में अग्रणी आरामदेयता, उन्नकत इंफोटेनमेंट और समृद्ध कनेक्टिविटी के साथ उत्सािह वाला परफॉर्मेंस

नई दिल्ली: भारत के अग्रणी ऑटोमोबाइल ब्राण्डक टाटा मोटर्स ने आज एसयूवी की अपनी ‘न्यूम फॉरएवर’ रेंज में अपनी सबसे नई पेशकश टाटा पंच (PUNCH) लॉन्चत की है। यह भारत की पहली सब-कॉम्पैटक्ट् एसयूवी है, जिसे एडल्ट ऑक्युमपेंट प्रोटेक्शटन के लिये बेहद प्रतिष्ठित ग्‍लोबल एनसीएपी 5-स्टा‍र रेटिंग (16.453) और चाइल्डट ऑक्युएपेंट प्रोटेक्शरन के लिये 4-स्टायर रेटिंग (40.891) मिली है। उद्योग में पहली बार कई फीचर्स पेश करने के साथ, टाटा पंच में टाटा की सभी एसयूवी को परिभाषित करने वाली चार मुख्यं विशेषताओं को दोहराया गया है- आकर्षक डिजाइन, बहुपयोगी और रोचक परफॉर्मेंस, रूमी और स्पेेशियस इंटीरियर्स और संपूर्ण सुरक्षा। यह अब देशभर में टाटा मोटर्स के 1000 से ज्या दा शोरूम्सक पर डिलीवरी के लिये उपलब्धि होगी।

इसका शुरूआती मूल्यय 5.49 लाख रूपये (एक्स्-शोरूम दिल्ली्) है।
इस रोमांचक नई पेशकश के लॉन्चस पर टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्ही(कल्सइ बिजनेस यूनिट (पीवीबीयू) के प्रेसिडेंट श्री शैलेश चंद्रा ने कहा: “पंच के साथ हमने एसयूवी के असल किरदार वाली छोटे आकार की कारों की बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिये कुल मिलाकर एक पूरी तरह से नई कैटेगरी निर्मित की है। इम्पैछक्टं 2.0 डिजाइन लैंग्वे।ज के अंतर्गत डिजाइन की गई पंच एक आकर्षक और बोल्ड एसयूवी है। इसकी ऊँचाई, हाई ग्राउंड क्लीकयरेंस और कमांड देने वाली ड्राइविंग पोजिशन भारतीय सड़कों पर मिलने वाली सभी अनापेक्षित चुनौतियों के बीच चलते समय भी ड्राइविंग का बेहतरीन अनुभव देती हैं।

श्रेणी में अग्रणी इसकी आरामदेयता, उन्न्त इंफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी उन समझदार भारतीय कार खरीदारों की ऊँची अपेक्षाओं पर खरी हैं, जिनकी संख्याय लगातार बढ़ रही है। अपने लॉन्चं से पहले ही पंच ने सुरक्षा के लिये जीएनसीएपी 5-स्टा र रेटिंग पाकर धमाकेदार शुरूआत की है। यह न केवल एक कंपनी के तौर पर हमारे लिये गर्व का क्षण है, बल्कि एक भारतीय कारमेकर होने के नाते भी, क्यों कि हमने बाजार में लगभग हर नये उत्पाेद के साथ सुरक्षा का अपना वादा निभाना जारी रखा है। हमें पक्कार यकीन है कि अपने अनूठेपन, फीचर्स के पैकेज और संपूर्ण सुरक्षा के कारण पंच हमेशा गतिशील रहने वाले भारतीय कार बाजार पर आने वाले दिनों में निश्चित रूप से अपनी छाप छोड़ेगी।”

इस अनूठे वाहन को डिजाइन करने के लिये भारत, यूके और इटली में स्थित टाटा मोटर्स के डिजाइन स्टूरडियोज ने मिलकर काम किया था। फिर इसे टाटा मोटर्स की इंडिया टीम ने इंजिनियर और विकसित किया, जिससे भारत की पहली सब-कॉम्पैंक्टं एसयूवी का निर्माण हुआ। और इस प्रकार आकार में छोटी, लेकिन जगह में बड़ी एक एसयूवी की ग्राहकों की बढ़ती जरूरत पूरी हुई। प्रमाणित और आधुनिक एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्डए (अल्फाढ) आर्किटेक्चरर पर बनी पंच में उद्योग के कई प्रथम इनोवेशन हैं, जो इसकी कार्यात्म कता और ड्राइविंग के आनंद को बढ़ाते हैं। इसके अलावा, ट्रिम्सई की पारंपरिक उद्योग पद्धति से हटकर टाटा मोटर्स ने पंच फैमिली को विकसित करने में नये युग का मानव-केन्द्रित एप्रोच अपनाया है। यह चार अलग परसोना- प्योधर, एडवेंचर, अकम्पिलीश्डं और क्रियेटिव में मैनुअल (एमटी) और ऑटोमैटिक (एएमटी), दोनों ट्रांसमिशंस ऑप्शंवस के साथ उपलब्धर होगी, ताकि अपने ग्राहकों की जीवनशैली से संबंधित अलग-अलग जरूरतों को पूरा किया जा सके।

प्यो्र को ऐसे ग्राहकों के लिये डिजाइन किया गया है, जो कम चीजों में काम चलाना और सरलता पसंद करते हैं और जिन्हेंि परेशानियों के बिना कार्यात्मसकता चाहिये। एडवेंचर ऐसे ग्राहकों के लिये है, जिन्हेंल शानदार आउटडोर्स और एडवेंचर से प्यादर है। अकम्पनलीश्डर शहर में घूमने वाले के लिये है, जो अपना स्टा,इल स्टेाटमेंट बनाना पसंद करते हैं और इसके कई फीचर्स ग्राहकों की एक्टिव मेट्रो लाइफ को पूरा करते हैं। अंत में, क्रियेटिव डिजिटल प्रेमियों के लिये है, जिन्हें अपनी उंगलियों के इशारे पर जानकारी चाहिये और इसके फीचर्स ग्राहकों की टेक्नो्लॉजी वाली लाइफस्टािइल के अनुसार हैं। इसके अलावा, ग्राहक पंच के 7 चटकीले रंगों में से चयन कर सकते हैं और इसे रिदम और डैज़ल कस्टेमाइजेशन पैक्सट से अपनी शख्सियत के मुताबिक और भी ज्यालदा पर्सनलाइज बना सकते है।

Related Articles

Back to top button