टाटा मोटर्स ने फ्लीट ग्राहकों के लिए ‘एक्सप्रेस’ ब्रैंड लॉन्च किया

बिजनेस

नई दिल्ली : भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माताओं में से एक टाटा मोटर्स ने आज खासतौर से फ्लीट ग्राहकों के लिए एक नए ब्रैंड एक्‍सप्रेस को लॉन्च किया। एक्‍सप्रेस ब्रैंड के तहत कंपनी नई पेशकश लेकर आएगी, और सुरक्षा, यात्री आराम व स्‍वामित्‍व की कम लागत संबंधी फ्‍लीट विशिष्‍ट जरूरतों को पूरा करेगी। फ्लीट सेगमेंट के लिए सभी वाहनों में बेहद आकर्षक ढंग से डिजाइन किया गया बैज एक्‍सप्रेस लगा होगा। यह इसे लगातार बनाई जा रही न्यू फॉरएवर रेंज की गाड़ियों और एसयूवी से स्पष्ट रूप से अलग करेगा । न्यू फॉरएवर रेंज की गाड़ियां पर्सनल सेगमेंट की जरूरतों की पूर्ति के लिए बनाई गई है।

एक्‍सप्रेस ब्रैंड के तहत लॉन्च होने वाली पहली गाड़ी इलेक्ट्रिक सेडान होगी, जिसे ‘एक्‍सप्रेस-टी’ ईवी कहा जाता है। इसका लक्ष्य कॉरपोरेट और सरकारी  फ्लीट ग्राहकों को बेहतरीन मोबिलिटी सर्विसेज प्रदान करना है। यह एक आदर्श आकार की बैटरी के साथ आएगी, जो जबर्दस्त फास्ट चार्जिंग के सोल्यूशन से लैस होगी। यह गाड़ी स्वामित्व की कम लागत को सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही भरपूर सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा प्रदान करेगी। यह गाड़ियां फ्लीट ओनर्स और ऑपरेटरों को  व्यापक, शानदार और आकर्षक प्रस्ताव देगी।

एक्‍सप्रेस ब्रैंड के लॉन्‍च की घोषणा करते हुए पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट श्री शैलेश चंद्रा  ने कहा, “मैं एक्‍सप्रेस ब्रैंड की गाड़ियों को लॉन्च करके काफी खुश हूं। यह फ्लीट ग्राहकों, सरकार, कॉरपोरेट और मोबिलिटी सर्विसेज  की खास जरूरतों को पूरी करते हुए स्मार्ट और फ्यूचर रेडी मोबिलिटी सोल्यूशन मुहैया कराएगा। इलेक्ट्रिक वाहन में स्वामित्व की लागत काफी कम आती है। इसके साथ ही इन गाड़ियों के रखरखाव का खर्चा भी कम आता है। यह यूजर्स को बेहद सुविधाजनक और सुहाने सफर की पेशकश करती है। इससे शहर के भीतर मोबिलिटी सर्विसेज देने वाली यह आदर्श पसंद बन जाती है।”

टाटा मोटर्स ग्रीन मोबिलिटी के सरकार के अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस समय 1,700 से ज्यादा सेडान फ्लीट सेगमेंट में सफलतापूर्वक चलाई जा रही है। हमारी आगामी इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्‍सप्रेसटीसेडान शहरों में साझा गतिशालता  में एक कीर्तिमान स्थापित करेगी। इन गाड़ियों के लिए बेहतरीन और पूर्ण चार्जिंग सोल्यूशन हमारे भागीदार टाटा मोटर्स ने प्रदान किया है। इससे गाड़ियों के ज्यादा से ज्यदा इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा और हमारे फ्लीट ग्राहकों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

ऑल न्यू एक्‍सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान बुकिंग्‍स के लिए भारत के चुनिंदा डीलरों के पास जल्द ही उपलब्ध होगी।  यह 2 रेंज विकल्‍पों, 213 किमी और 165 किमी ( यह परीक्षण के लिहाज से एआरएआई  प्रमाणित रेंज है) में आती है। एक्‍सप्रेस-टी ईवी में 21.5 kWh और 16.5 kWh  की उच्‍च उर्जा घनत्‍व वाली बैटरी दी गई है और इसे फास्‍ट चार्जिंग का इस्‍तेमाल कर क्रमश: 90 मिनट और 110 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसे 15 ए के प्लग पॉइंट से सामान्य तौर पर चार्ज किया सकता है, जो आसानी से मि जाता है और काफी सुविधाजनक है। यह गाड़ी जीरो टेल-पाइप एमिशन, सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ड्यूल एयरबैग्स के साथ आती है। यह एबीएस के साथ ईएमडी स्टैंडर्ड वैरिएंट में मिलती है। कार का इंटीरियर प्रीमियम ब्लैक थीम का है। इसमें स्टैंडर्ड ऑटोमैटिक कंट्रोल और इसके भीतरी और बाहरी भाग पर इलेक्ट्रिक ब्लू एसेंट्स होने की वजह से यह गाड़ियां टाटा की दूसरी कारों से कुछ अलग हटकर अपनी मजूदगी दर्ज कराएंगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments