टाटा मोटर्स ने पंतनगर में बिलकुल नई विंगर वैक्सीवन वैन डिलीवर की

नई दिल्ली: अपने परिचालन स्थतलों के आस-पास के समुदायों की भलाई के लिये अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी को दो टाटा विंगर वैक्सीलन वैन्सि की डिलीवरी करने की घोषणा की है। यह वैन्सट उधम सिंह नगर जिले के ग्रामीण अंचलों में सरकार के कोविड टीकाकरण अभियान को सहयोग देने, जागरूकता और कवरेज बढ़ाने के लिये प्रदान की गई हैं।

विंगर वैक्सीरनेशन वैन को 29 दिसंबर 2021 को खा‍तिमा में एक कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाई गई थी। इस अवसर पर उत्तीराखण्डण के माननीय मुख्यधमंत्री श्री पुष्कTर सिंह धामी, उधम सिंह नगर के डिस्ट्रिक्टे मजिस्ट्रेधट श्री युगल किशोर पंत, टाटा मोटर्स के पंतनगर प्लां ट हेड श्री अनल विजय सिंह, टाटा मोटर्स की प्लां ट टीम और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तरराखण्‍ड के यूनियन जनरल सेक्रेटरी और चेयरमैन मौजूद थे।

टाटा मोटर्स की वैक्सीधन वैन टाटा विंगर के वर्सेटाइल प्लेटटफॉर्म पर बनी है। इसे ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण को आसान बनाने के लिये कस्ट्माइज किया गया है और इसमें सुरक्षा के उन्नेत फीचर्स तथा जरूरी मेडिकल इंस्‍ट्रूमेंट्स भी हैं। जमीनी स्तनर पर इसका परिचालन इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, डिस्ट्रिक्टन इम्यु्नाइजेशन ऑफिस (डीआईओ) और सरकारी स्वानस्य्टा विभाग के डॉक्टपरों के साथ समन्वाय में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button