टाटा मोटर्स ने कर्नाटका बैंक के साथ की भागीदारी, रिटेल फाइनेंस में करेगी सहयोग
नई दिल्ली: भारत की जानीमानी ऑटोमोटिव ब्राण्ड टाटा मोटर्स ने कर्नाटका बैंक के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। इससे ग्राहकों को उनकी पसंदीदा टाटा कार खरीदने के लिये आकर्षक फाइनेंस ऑफर्स देने का एक संयुक्त प्रयास होगा। ग्राहक अब कर्नाटका बैंक की 857 शाखाओं पर उपलब्ध विभिन्न स्कीमों का लाभ वाहन की खरीदने में ले सकते हैं, इन शाखाओं में 199 अर्द्धशहरी और 67 ग्रामीण शाखाएं शामिल हैं, जिससे देशभर में वाहन की खरीदी आसान और किफायती होंगी।
सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट (पीवीबीयू), टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेन्ट राजन अंबा ने इस भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए बताया कि हम अपने ग्राहकों के लिये आकर्षक फाइनेंस स्कीमें प्रस्तुत करने के लिये कर्नाटका बैंक के साथ भागीदारी कर खुशी महसूस कर रहे हैं। यह लोगों और परिवारों के लिये सुरक्षित व्यक्तिगत परिवहन समाधानों के लिए एक अच्छा अनुभव होगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि ऑफर्स ग्राहकों का मनोबल बढ़ाएंगे और कार खरीदने की प्रक्रिया को सभी के लिये ज्यादा सुविधाजनक बनाएंगे।
कर्नाटका बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ महाबलेश्वर एम.एस. के अनुसार टाटा मोटर्स के साथ यह भागीदारी टाटा मोटर्स के विश्व स्तरीय उत्पादों का मालिक बनने के हमारे प्रिय ग्राहकों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये हमारे प्रयासों में एक और उपलब्धि होगी। टाटा मोटर्स अब कंपनी द्वारा निर्मित चार पहिया वाहनों के वित्तीय अधिग्रहण के लिये हमारे बैंक को पसंदीदा फाइनेंसियर का दर्जा प्रदान करेगा। कर्नाटका बैंक अब मौजूदा और नये ग्राहकों के लिये इन-हाउस डेवलप किये गये एक एंड टू एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार लोन्स की पेशकश करेगा, जो ग्राहकों की ज्यादा खुशी के लिये प्रमुखता से सोची गई प्रोसेसिंग की तेज क्षमताओं से सुसज्जित है, इस प्रकार यह प्रस्ताव ग्राहक के लिये ज्यादा आकर्षक बन जाता है। इस सुविधा के साथ अब निजी वाहन रखने का हमारे कई ग्राहकों का सपना साकार होगा और मुझे यकीन है कि यह भागीदारी दोनों ब्राण्ड्स की भविष्य की वृद्धि की यात्रा में लाभप्रद साबित होगी।