टाटा मोटर्स ने अपने छोटे वाणिज्यिक वाहनों के ग्राहकों को आकर्षक वित्तीिय समाधान देने के लिये इक्विटास एसएफबी के साथ गठबंधन किया

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स, भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता, ने देश के सबसे बड़े स्मॉकल फाइनेंस बैंकों में से एक इक्विटास एसएफबी के साथ पाँच साल के एक समझौते पर हस्ताीक्षर किये हैं। इस समझौते के तहत टाटा मोटर्स के ग्राहकों को आकर्षक वित्तीतय समाधान मिलेंगे। इस गठबंधन के फायदे टाटा मोटर्स की स्मॉकल कॉमर्शियल व्हीतकल (एससीवी) रेंज पर लागू होंगे। इसका लक्ष्य0 है आकांक्षी खरीदारों के लिये फाइनेंसिंग की उपलब्धकता को सुगम बनाना। टाटा मोटर्स देश में 861 शाखाओं और 550 से ज्या्दा सीवी कस्टकमर टचपॉइंट्स के रूप में फैले इक्विटास एसएफबी के मजबूत नेटवर्क का इस्तेसमाल कर इन समाधानों को ग्राहकों की पहुँच में लाएगा।

टाटा मोटर्स की एससीवी रेंज ने लगभग 30 लाख भारतीयों को आजीविका का एक सम्माधनजनक साधन प्रदान कर शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वl–रोजगार को बढ़ावा दिया है। टाटा मोटर्स ने वर्ष 2005 में भारत के पहले फोर-व्हीरल मिनी-ट्रक ऐस के साथ एससीवी सेगमेंट की शुरूआत की थी और फिर विभिन्न प्रयोगों के लिये इंजिनियर्ड वाहनों से व्याापक आधार पर विकास किया। ई-कॉमर्स उद्योग में तेज वृद्धि को देखते हुए, टाटा ऐस और टाटा इंट्रा अंतिम मील के परिवहन के लिये पसंदीदा वाहन हैं।

इस भागीदारी पर अपनी बात रखते हुए, श्री रोहित गंगाधर फडके, सीनियर प्रेसिडेंट एंड हेड- रिटेल एसेट्स, इक्विटास स्मॉाल फाइनेंस बैंक, ने कहा, “हम अपने बैंक के सफर की शुरूआती अवस्थाम में ही टाटा मोटर्स लिमिटेड के साथ जुड़कर खुश हैं। इस भागीदारी के माध्येम से इक्विटास वित्तीरय रूप से बाहर खड़े सेगमेंट्स तक पहुँचेगा, ताकि वे अपना पहला कॉमर्शियल व्ही कल टाटा मोटर्स लिमिटेड से खरीदने में मदद पा सकें। इक्विटास स्मॉरल फाइनेंस बैंक ने हमेशा समाज के कम सुविधा वाले और बिना सुविधा वाले वर्ग की प्रगति में विश्वाकस किया है, ताकि वित्तीकय समावेशन को बढ़ावा दिया जा सके।”

इस गठबंधन पर अपनी बात रखते हुए, श्री राजेश कौल, वाइस प्रेसिडेंट, सेल्सु एंड मार्केटिंग, कॉमर्शियल व्ही‍कल बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स, ने कहा, “हम भारत के प्रमुख स्मॉेल फाइनेंस बैंकों में से एक इक्विटास एसएफबी के साथ भागीदारी करके खुश हैं। इस भागीदारी से ग्राहकों के एक बड़े समूह को आसान फाइनेंसिंग और लचीले पुनर्भुगतान विकल्पोंं के साथ वाहनों की हमारी व्यासपक रेंज उपलब्धे होगी।

3 मिलियन ग्राहकों के एक व्यापपक डाटाबेस और इस सेक्टकर में वर्षों से स्थाायी विशेषज्ञता के साथ इक्विटास एसएफबी देशभर में सीवी के ग्राहकों के लिये फायदेमंद पेशकश करने में हमारी मदद करेगा। टाटा मोटर्स ने अपने प्रयासों के केन्द्रद में हमेशा ग्राहकों के कल्यायण को रखा है और उनके लिये महत्व के फायदेमंद प्रस्ताइव लाने की कोशिश की है। ऐस और इंट्रा रेंज ने अंतिम मील के परिवहन को अपनी आरामदेयता, विश्व सनीयता और स्वादमित्वय की कम लागत से नई परिभाषा दी है। इक्विटास एसएफबी के साथ इस भागीदारी से हम अपने ग्राहकों को सेवा देने के लिये समर्पित प्रयास जारी रखेंगे।”

कॉमर्शियल वाहनों के क्षेत्रा में बाजार के अग्रणी के तौर पर टाटा मोटर्स उत्पातद एवं सेवाओं के मामले में तथा वित्तीलय सहयोग की दृष्टि से अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझने के लिये लगातार उनसे जुड़ा रहता है। टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिये हितैषी प्रयासों और पहलों में निवेश जारी रखा है, ताकि उसके मौजूदा और संभावित ग्राहकों को फाइनेंसिंग का एक सुगम और बिना किसी बाधा का अनुभव मिले।

Related Articles

Back to top button