जूपिटर ने अपने 100 फीसदी डिजिटल बैंकिंग ऐप के लिए शुरू किया ‘मिशन इनवाइट’

आपकी जरूरतों से पूरा तालमेल रखने वाली पर्सनल बैंकिंग एक्सपीरियंस के लिए करें इनवाइट


जूपिटर ही क्यों?

  • भारत का पहला सहनिर्मित डिजिटल बैंकिंग अनुभव
  • ग्राहक के खाते की शेष राशि के आधार पर नहीं होता ग्राहक सेवा में भेदभाव
  • ग्राहक समाधान के लिए ऐप में शामिल हैं इंस्टैंट चैट हेल्प
  • यूपीआई और डेबिट कार्ड खर्च पर 1 फीसदी रिवॉर्ड

नई दिल्ली। आपके 100 फीसदी डिजिटल बैंक- जूपिटर ने आपकी बैंकिंग आवश्यकताओं को आपके हिसाब से बिना किसी रोकटोक और तेजी से पूरा करने के लिए अब अपना ऐप लॉन्च कर दिया है। फिनटेक के दिग्गज जितेंद्र गुप्ता की ओर पेश जूपिटर ‘यूजर्स-फर्स्ट’ के आधार पर बनाया गया है।
यूजर्स का भरोसा जीतने के लिए जूपिटर ने ‘मिशन इनवाइट’ कार्यक्रम पेश किया है ताकि मौजूदा यूजर्स अपने दोस्तों को आमंत्रित कर सकें। यदि आप किसी भी जूपिटर यूजर्स को नहीं जानते तो भी आप इसमें प्रवेश कर सकते हैं। बस, मौजूदा कम्युनिटी से एक्सेस के लिए अनुरोध करें। तो देर किसी बात की, तुरंत ऐप डाउनलोड करें और देखें कि क्या आप ऐप की पेशकशों का कैसे लाभ उठा सकते हैं।

जून में जूपिटर की बीटा रिलीज ने लॉन्च के 2 सप्ताह के भीतर यूजर्स से रेकॉर्ड 1.5 लाख से अधिक अर्ली एक्सेस रिक्वेस्ट मिली थी।

अब तक के शुरुआती उपयोगकर्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद जूपिटर का लक्ष्य अगले 6 महीनों में 10 लाख एकाउंट्स को ऐप से जोड़ना है। आज की तारीख तक जुपिटर हर दिन बचत खाते के लिए 3000 से अधिक नए ग्राहकों से जुड़ रहा है। ऐप में पिछले 30 दिनों में 100 करोड़ रुपए से अधिक कस्टमर-डिपोजिट हुआ है।

जूपिटर, सिर्फ एक बैंक खाता भर नहीं है। अपने प्रशंसक साथियों के साथ मिलकर तैयार किया गया यह ऐप आधुनिक उपभोक्ता की जरूरतों के अनुरूप है। यह एक सहज, व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करता है जो बैंकिंग के बारे में आपके सोचने के तरीके को हमेशा के लिए बदल देगा। ऐप स्मार्ट सुविधाओं से लैस है जो यूजर्स की मुख्य वित्तीय जरूरतों के अनुकूल है।

  • इनसाइटः खरीद का एक रियल टाइम एनालिसिस स्वचालित रूप से श्रेणियों में क्रमबद्ध किया जाता है ताकि आप जान सकें कि आप कहां और कैसे खर्च करते हैं।
  • नेटवर्थ और डेट ट्रैकरः अपने सभी बैंक बैलेंस या सक्रिय ऋण को एक ही स्थान से ट्रैक करें।
  • पॉट्सः मनी पॉट्स से आसानी से बचत करके अपने सभी बचत लक्ष्यों को प्राप्त करें। अपनी अगली यात्रा के लिए बचत करें। अपनी विशलिस्ट में शानदार गैजेट जोड़े या अपनी सेवानिवृत्ति की योजना बनाएं।
  • ज्वेल्सः डेबिट कार्ड और यूपीआई खर्च पर 1 फीसदी तत्काल रिवॉर्ड हासिल करें। जिसे नकद के रूप में भुनाया जा सकता है।
  • त्वरित, आसान भुगतानः अपनी जूपिटर यूपीआई आईडी का उपयोग करके जूपिटर या किसी अन्य बैंक खाते से भुगतान करें।

जूपिटर ने जीरो बैलेंस बचत खाते और डेबिट कार्ड जारी करने के लिए फेडरल बैंक और वीजा के साथ साझेदारी की है। ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर उपलब्ध है।

ऐप के लॉन्च पर बोलते हुए जूपिटर मनी के संस्थापक और सीईओए जितेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘बैंकिंग आवश्यकताएं तेज गति से विकसित हो रही हैं, खासकर युवा ऑडियंस के लिए।

आज के दौर के उपभोक्ता बैंक को किसी खास जगह पर स्थित बैंक के रूप में नहीं देखते बल्कि देखते हैं कि उनके धन का क्या हो रहा हैजूपिटर में हम एक इंटरनेट कंपनी की मानसिकता के साथ बैंकिंग अनुभव को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप ढालते हुए तत्काल समाधान प्रदान कर रहे हैं। ‘मिशन इनवाइट’ कार्यक्रम शुरुआती ग्राहकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने और उन्हें एक ऐसे समुदाय का विस्तार करने और निर्माण करने का अवसर प्रदान करने का एक तरीका है जो डिजिटल बैंकिंग में बदलाव का अनुभव करने की प्रतीक्षा कर रहा है।’

2019 में स्थापित जूपिटन एक 21वीं सदी का डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है। गुप्ता का नवीनतम फिनटेक उद्यम, जिसका उद्देश्य ‘साइट्रसपे’ के बाद वित्तीय सेवा उद्योग में नए आयाम स्थापित करना है। ‘साइट्रसपे’ ने 2016 में भारतीय फिनटेक सर्विस इकोसिस्टम में बड़ा बदलाव किया था। कंपनी ब्राजील स्थित नुबैंक सिकोइया कैपिटल, मिराए एसेट्स वेंचर, 3वन4 कैपिटल और अन्य पसंदीदा है और अंतिम राउंड में इसका मूल्य 2000 करोड़ रुपए था।

Related Articles

Back to top button