जल्द ही फ्लोर पर होगी अभिषेक चड्डा की नई फिल्म ” प्यारा कुल्हड़ “

पी आर श्री” फिल्म के बैनर तले बनने वाली फिल्म “प्यारा कुल्हड़ ” जल्द ही दर्शकों के बीच आएगी। फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के अलग -अलग  जिलों में होगी।

अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म गंगा, गंगोत्री, गंगा देवी और द ग्रेट लीडर फेम लेखक और निर्देशक अभिषेक चड्डा ने फ़िल्म की कमान संभाली हुई है। फ़िल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि फ़िल्म जब सिनेमाघरों में आएगी तो दर्शकों का दिल जीत लेगी। फ़िल्म के निर्माता प्रेम चंद्र सिंह ने बताया कि फ़िल्म की पूरी टीम हर पहलू पर बारीकी से काम कर रही है । फ़िल्म में मुख्य भूमिका में तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता मानस नगुलापल्ली है ।

पर्दे पर अभिनेत्री अप्सरा रानी के साथ वो रोमांस करते हुए नज़र आएंगे। हीरो को कड़ी टक्कर देने के लिए गुलशन ग्रोवर को लिया गया है। वही गुलशन ग्रोवर जिंन्होने कहा है कि ” जिंदगी का मज़ा तो खट्टे में ही हैं।निर्देशक अभिषेक चड्डा ने कहा कि साउथ का तड़का और बॉलीवुड का छौंका फ़िल्म को एक अलग लेवल पर ले जाएगा।

फ़िल्म के गीतकार सानी असलम, ऋषि आज़ाद, रशीद लखनवी, विष्णु नारायण, मीनू सिंह है। फ़िल्म का संगीत विष्णु नारायण द्वारा तैयार किया गया है। फिल्म के गानों में दलेर मेंहदी, रिचा शर्मा, अली असलम, शारिखा सिंग, अमित मुतरेजा एवं विष्णु नारायण ने  अपनी आवाज दी है। फ़िल्म के सभी गाने बेहद सुरीले है । 

गानों की रिकॉर्डिंग आजीवासन और कैलाशा स्टूडियो में की गई है । छायांकन की जिम्मेदारी आर एम स्वामी के कंधों पर है और फ़िल्म का संपादन अमित आनंद द्वारा किया जाएगा। फ़िल्म के सेट को खूबसूरती से सजाने का काम राजेश दुबे का होगा। फ़िल्म के प्रोडक्शन कंट्रोलर मकसूद खान और मीडिया पार्टनर” सिने आजकल” है। उम्मीद है फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। आप फ़िल्म का इंतज़ार करें हम आपकी वाहवाही का इंतज़ार करेंगे।

Related Articles

Back to top button