जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया

राज्य

ब्यूरो/गोण्डा:- गलन व ठिठुरती ठंड में गरीबों असहायों का जीना दुश्वार है।क्षेत्र के किसी किसी लोगों को रहने के लिए घर तक भी नसीब नहीं है।इसी को देखते हुए  बाबूलाल कमलापुरी इंटर कॉलेज व  ग्लोरियस पब्लिक स्कूल बभनजोत गौरा चौकी के संस्थापक प्रखर प्रवक्ता,समाजसेवी स्वर्गीय  बाबूलाल कमलापुरी की स्मृति में उनके बेटे पवन कमलापुरी, विनोद कमलापुरी, शिवकुमार मित्तल, रिंकू मित्तल आदि ने क्षेत्र के असहाय,निर्बल,गरीब परिवारों को ओढ़ने व विछाने के लिए दो दो कंबल एवं अनाज के रूप में आटा, चावल,दाल सहित अन्य सामान सैकड़ों लोगों को भेंट किया।

स्कूल के डायरेक्टर एस के मित्तल ने कहा कि गरीब,असहायों की सेवा ही परम धर्म है।उन्होंने कहा कि इनकी सेवा किसी भी तीर्थ स्थल से कम नहीं हैं।लाभार्थियो में सवारे,रामदीन,मंगरु,झिनकू,जग्गू, सुशीला देवी,जगत राम,कैलाशा देवी सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य लोग शामिल रहे।इस मौके पर विजय,डॉ अजय कुमार,डॉ अनिल,इंजीनियर आलोक,सुनील,नवनीत आदि लोग उपस्थित रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments