जब…कास्टिंग डायरेक्टर के डाटने से खूब रोयी थी नोरा फतेही

मनोरंजन

मुंबई। नोरा फतेही अब फिल्ड इंडस्ट्री अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। नोरा फतेही ने अपने कुछ बुरे अनुभवों को करीना कपूर के चैट शो के दौरान बताया। नोरा फतेही ने कास्टिंग डायरेक्टर का नाम लिए बगैर बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर ने अपने घर बुलाया था कि उनमें कोई टैलंट नहीं। नोरा फतेही ने चैट शो के दौना जबाया कि वह जब इंडिया आई थी तब शुरुआती कुछ महीनों में कुछ कास्टिंग डायरेक्टर से मिली थी। उनसे मिलकर उनको ऐसा लगने लगा था कि बैग पैक करूं और यहां से वापसी के लिए निकल जाऊं। कास्टिंग डायरेक्टर ;महिलाद्ध ने नोरा फेतेही से कहा कि तुम्हारे जैसे बहुत लोग यहां आते-जाते रहते हैं, इंडस्ट्री तुम जैसे लोगों से अब ऊब चुकी है, हमें तुम्हारी जैसे लोगों की जरूरत नहीं। वह नोरा फतेही पर बहुत ज्यादा जोर-जोर से चिल्ला रही थी। वह चीखकर कह रही थी- तुम टैलंटलेस हो, हमें तुम्हारी कोई जरूरत नहीं। नोरा ने इन सब बातों को पाजिटिव लिया और इतनी जमकर मेहनत की कि आज वह एक अलग मुकाम हासिल कर ली हैं। इसके बाद नोरा ने सत्यमेव जयते में दिलबर दिलबर , स्त्री में कमरिया और बाटला हाउस फिल्म में साकी साकी के डांस ने नोरा फतेही का कैरियर बुलंदियों पर पहुंचा दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments