जन समस्याओं एवं किसान विरोधी नीतियों के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

एटा। जिला मुख्यालय पर आज जन अधिकार पार्टी ने किसान विरोधी कानूनों एवं जन समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी को राष्ट्रपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जन अधिकार पार्टी एटा के जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह शाक्य एवं अलीगढ़ मंडल के प्रभारी दयानंद शाक्य ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर आज जिला अधिकारी एटा को प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं एवं किसानों की लिए लाए गए काले कानूनों का विरोध करते हुएराष्ट्रपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह ने कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति की आड़ में पिछड़ों एवं दलित किसान एवं मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से दूर करना चाहती है।

वहीं आवारा घूम रहे पशुओं की रोकथाम हेतु सरकार ऐसे उपाय करे जिससे किसानों की फसलों को बचाया जा सके। छोटे किसान व मजदूरों के बिजली के बिल एवं कर्ज को माफ किया जाए। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी क्षेत्रों की कंपनियों एवं उद्योग पतियों को कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा है। जिससे राष्ट्र की अपूरणीय क्षति हो रही है इसे तत्काल रोका जाए। पेट्रोल-डीजल पर लगाए गए अत्यधिक टैक्स पर केंद्र सरकार टैक्स कम करे जिससे पेट्रोल डीजल सस्ता हो सके।

वहीं बहन बेटियों पर हो रहे अन्याय, अत्याचार तुरंत रोके जाएं और अन्याय, अत्याचार, दुराचार करने वालों पर सरकार तत्काल प्रभाव से कठोर कार्यवाही करे। इस अवसर पर मुकेश, शिव दर्शन, किशनवीर, चंद्रप्रकाश, राकेश कुमार आदि पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button