चेकिंग अभियान के तहत बिना हेलमेट बाइक चालकों के काटे चालान
संवाददाता/एटा। शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों पर मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हेमचंद्र गौतम के नेतृत्व में जनपद के कई प्रमुख मार्गों यातायात पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
यातायात पुलिस के सहयोग से यात्री मालकर अधिकारी अभिनव चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान में मोटरसाइकिल पर दो से अधिक लोग होने पर 8 चालान काटने के साथ ही 22 बिना हेलमेट बाइक चालकों के भी चालान काटे गए चेकिंग अभियान के दौरान करीब 72 वाहनों को चेक किया गया।
इसके साथ ही यात्री मालकर अधिकारी अभिनव चौधरी ने वाहन चालक व परिचालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया तथा कड़ाई से यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
इस अवसर पर यातायात पुलिस की ओर से यातायात उप निरीक्षक वासुदेव सिंह के अलावा आधा दर्जन यातायात पुलिसकर्मी के साथ ही परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मी उपस्थित थे।