चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी का बूथ का औचक निरीक्षण
घोसी (मऊ)। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे जिलाधिकारी अरुण कुमार ने घोसी विधान सभा क्षेत्र के मझवारा मोड़ स्थित परिषदीय जूनियर हाई स्कूल परिसर में बनाये गए 6 बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पेयजल व्यवस्था व साफ सफाई के साथ साथ विद्युत की भी व्यवस्था को देखा गया।
साथ ही साथ परिषदीय विद्यालय में कार्यरत अध्यापिकाओं को कोविड के दौरान डोर टू डोर बच्चों को न पढ़ाये जाने को लेकर कड़ी फटकार लगाई व ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी की भी क्लास ली। ज़िलाधिकारी ने हिदायत दी कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र में जाकर बच्चो को डोर टू डोर शिक्षा देने का कार्य करे।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह सहित बीएलओ रामइकबाल सिंह, अशोक यादव, संजय कुमार, शिशुपाल सिंह, ललित, राहुल सहित विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिका मौजूद थे।