चंडीगढ़ की नवनिर्वाचित मेयर सर्वजीत कौर, ने कालका के प्राचीन काली माता मंदिर में माथा टेका
कालका (सचिन )चंडीगढ़ की नवनिर्वाचित मेयर सर्वजीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर दिलीप शर्मा, डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता और पार्षद मनोज सोनकर ने मंगलवार को कालका के प्राचीन काली माता मंदिर में माथा टेका और हवन में आहुतियां डाली। इस मौके पर कालका पहुंचने पर कालका के पूर्व विधायक व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेत्री बंतो कटारिया समाजसेवी संतराम शर्मा, पूर्व पार्षद कृष्ण लाल लांबा, पूर्व पार्षद तरसेम गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव कौशल, राम दयाल नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट भवनजीत सिंह, नराता राणा, भाजपा मंडल महामंत्री किशोरी शर्मा, राजकुमार चंदेल, कुणाल वर्मा, करण जोशी, भूषण मित्तल, चरणप्रीत चंनी, हरविंदर कौर, सुनीता सिंह, रेखा बाली, मीता सरकार, चंचल सभरवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंडीगढ़ की नवनियुक्त मेयर सरबजीत कौर ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को काली माता मंदिर में माथा टेक मेयर पद पर विराजित करने के लिए माँ का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ समेत पूरे देश को कोरोना मुक्त करने की भी प्रार्थना महामाई से की गई है।