घोसी-कुल 1032 अधिवक्ता मतदाता मिलकर करेंगे अपने नए नेता का चुनाव

मऊ (उप्र)। सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के बहुप्रतीक्षित चुनाव को लेकर बार की एल्डर कमेटी ने चुनावी कार्यक्रम की सोमवार को घोषणा कर दी । इल्डर कमेटी की बैठक के बाद कमेटी के अध्यक्ष दीनानाथ यादव ने 2022 के नई कार्यकारिणी के कुल 22 पदों के गठन की प्रक्रिया के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की घोषणा कर दी ।

चेयरमैन ने बताया कि विभिन्न पदों पर नामांकन प्रस्तुत करने की तिथि 13 व 14 जनवरी को 11बजे से 3 तक रहेगी तथा प्रपत्रो की जांच 17 जनवरी को 11 बजे से 1 बजे तक पर्चा वापसी 17 जनवरी को 2 बजे से 4 बजे तक और मतदान 24 जनवरी को 10बजे से 4 बजे तथा मतगणना 25 जनवरी जनवरी को एवंम परिणाम की औपचारिक घोषणा 27 जनवरी को आम सभा में की जाएगी । वहीं बताया कि 2022 के संचालन सहयोग हेतु मुहम्मद एकबाल अहमद एडवोकेट को चुनाव समिति द्वारा सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।बताते चलें कि कुल 22 पदों के लिए 1032 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

अध्यक्ष पद के लिए 25 वर्ष की प्रैक्टिस ,महामंत्री पद के लिए 15वर्ष की प्रैक्टिस , वरिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद के लिए 20 वर्ष वकालत व साधारण उपाध्यक्ष दो पद के लिए 10 वर्ष या उससे अधिक प्रैक्टिस ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद 10 वर्ष से कम प्रैक्टिस , संयुक्त मंत्री 3 पद पर 5 वर्षों की प्रैक्टिस ,कोषाध्यक्ष पद के लिए 10 वर्ष की प्रैक्टिस व वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी 6 पद के लिए 15 वर्ष या उससे अधिक एवंम कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी 6 पद के लिए 15वर्ष से कम प्रैक्टिस की योग्यता का मापदंड रखा गया है । चैयरमैन ने बताया कि नामांकन फॉर्म व अन्य जानकारी बार के पुस्तकालय भवन कार्यालय से प्राप्त की जा सकेगी।

वहीं नामांकन पत्र 100 रू तथा मतदाता सूची 100 रू जमा कर 11 जनवरी से पुस्तकालय भवन के प्रथम तल से प्राप्त की जा सकेगी। तथा कोरोना गाइड लाइन का पालन आवश्यक होगा। बतातें चलें कि 10 जनवरी को ही महामंत्री अजय कुमार सिंह ने मतदाता सूची एल्डर कमेटी को सौंपी उसके तत्काल बाद ही चुनावी कार्यक्रम घोसित हुआ ।

एल्डर कमेटी द्वारा चुनावी प्रक्रिया अमल में लाने के बाद कचहरी परिसर में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है । जगह जगह चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बार के अध्यक्ष पद पर पूर्व पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र बहादुर पाल ,लालजी पांडेय, तथा पूर्व महामंत्री संजय त्रिपाठी अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं ।

वही बार के महत्वपूर्ण महामंत्री पद पर ऋषिकेश सिंह , पूर्व महामंत्री हरिद्वार राय, इफ्तेखार अहमद, सतेंद्र नाथ राय,रूपेश पांडेय ,लक्ष्मीकांत यादव तथा नंद लाल भारती संभावित प्रत्याशी है। अधिवक्ता मतदाता चुनावी घोषणा के साथ चाय पान की दुकानों पर चुनावी चर्चा कर रहे हैं । चुनाव का समीकरण किसके पक्ष में आएगा यह तो 25 जनवरी की गिनती के बाद ही पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button