गेल ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

राज्य

नई दिल्ली। गेल (इंडिया) लिमिटेड ने कई गतिविधियों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जश्न मनाया, इन गतिविधियों के माध्यम से गेल ने अपने कर्मचारियों और सोशल मीडिया फॉलोवर्स को उनकी रोज़ाना की दिनचर्या में योग शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि महामारी के इस मुश्किल दौर में योग ही हमें तनाव एवं अन्य कई परेशानियां से सुरक्षित रख सकता है।

इस साल अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय है ‘योगा फॉर वैलनैस’ जो आज के दौर में एकदम उपयुक्त है, जब कोविड-19 महामारी ने दुनिया भर के लोगों के जीवन को प्रभावित किया है और योग उन्हें महामारी के कारण उत्पन्न हुए तनाव से सुरक्षित रख सकता है।

गेल के कर्मचारियों ने एक बेहतर एवं शांत भविष्य के लिए योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों एवं परिवार सदस्यों के साथ एक डिजिटल गतिविधि का आयोजन भी किया गया, गतिविधि में हिस्सा लेने वाले लोगों ने योग करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में वैलनैस पर व्याख्यान, कार्यशालाओं एवं क्विज़ तथा खाने-पीने की अच्छी आदतों और योग के बारे में सामान्य जानकारी देने के लिए ऑनलाईन गतिविधियां आयोजित की गईं। गेल ने सोशल मीडिया और अपनी वेबसाईट पर वीडियोज़, पोस्ट्स एवं लिंक्स के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय योगदिवस से संबंधित लेखों एवं कंटेट को भी प्रोमोट किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments