गुरूग्राम में ट्रक ड्राइवरों के लिए कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित
नई दिल्ली। जानी—मानी ग्लोबल लुबिक्रेन्ट निर्माता वैल्वोलिन कमिन्स प्राइवेट लिमिटेड ने गुरूग्राम में एक कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। चीफ मेडिकल आफिसर गुरूग्राम टीम एवं सिनर्जीज इंस्टीट्यूट आफ ट्रेड कामर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से ट्रक ट्राइवरों, मैकेनिकों एवं समुदाय के अन्य सदस्यों के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया था।

कंपनी ने खंडसा, गुरूग्राम में दो कोविड टीकाकरण शिविर आयाजित किए, जिससे 1000 से अधिक लोगों का फायदा हुआ। टीकाकरण के उलावा लोगों को कोविड सुरक्षा किट भी बांटी गई, जिसमें एक सेनिटाइजर और कुछ मास्क थे। श्री हुकुम शर्मा, प्रेजीडेन्ट गुरूग्राम ट्रांसपोर्ट यूनियन और श्री सुनील कुमार लीड सीएसआर वीसीपीएल ने शिवर में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर संदीप कालिया, मैनिजिंग डायरेक्टर, वोल्वोलिन कमिन्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ”वोल्वोलिन कमिन्स में हमारे लोगों एवं एसोसिएट्स का स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। अपने हर कार्य में हम इसी सिद्धान्त को अपनाते रहे हैं। हर व्यक्ति के लिए कोविड टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण है। हम चीज मेडिकल आफिसर गुरूग्राम और सिनर्जीज इन्स्टीट्यूट आफ ट्रेड कामर्स एंड इंडस्ट्री के प्रति आभारी हैं जिन्होंने इस टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित करने में सहयोग किया है।