गणमुक्ति परिषद ने 76वां जनशिक्षा दिवस मनाया
अगरतलाः भाकपा के आदिवासी विंग त्रिपुरा राज्य गणमुक्ति परिषद (जीएमपी) ने 76वां जनशिक्षा आंदोलन दिवस 27 दिसंबर 2020 को अगरतला में मनाया। जनशिक्षा आंदोलन की शुरूआत 11 आदिवासी नौजवानों अघोर देबबर्मा, दशतथ देब, और अन्यों के साथ हुई थी। जिन्होंने दुर्गा चैधरी पाडा में 27 दिसंबर 1954 को जनशिक्षा समिति का गठन किया था।
इस दिवस को भाकपा के सदर डिवीजनल कार्यालय बीरचन्द्र देबबर्मा स्मुति भवन के सामने मनाया गया जहां पर जीएमपी ध्वज लगाया गया था और जिसे फहराया जनशिक्षा आंदोलन से जुडे जाने माने लेखक मानस देबबर्मा ने। त्रिपुरा गणमुक्ति परिषद के अध्यक्ष सत्यजीत रेना चन्द्रदोय त्रिपुरा, भाकपा राज्य सचिव रंजीत मजूमदार, सहायक सचिव डाॅ. युधिष्ठर दास, एआईवायएफ राज्य संयोजक बिक्रम सेनगुप्ता, एआईएसएफ राज्य संयोजक शुभादीप मजूमदार और अन्य भी इस अवसर पर मौजूद थे।