कोहरे में पलटी इको गाडी,एक की मौंत, दो गंभीर
बुगरासी:- बीती रात्रि मेरठ से मरीज को दवाई दिलाकर लौट रही इको गाडी घना कोहरा व धुंध के चलते गढढे में पलट गयी। घटना में एक व्यक्ति की मौंत हो गई जबकि उसकी पत्नी व ड्राइवर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
चौकी क्षेत्र के बरहाना-चंदियाना मार्ग स्थित खूनी मोड पर घने कोहरे के चलते रात्रि दस बजे मेरठ से भडकऊ लौट रही ईको गाडी डीएल 9सी एजी 4487 खडडे में पलट गयी। नरसेना थाना क्षेत्र के गांव भडकऊ निवासी 42 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र हरिराज सिंह अपनी पत्नी ब्रजेश देवी व बहनोई वीरेन्द्र सहित इको गाडी से घर लौट रहे थे।
गाडी पलटने की सूचना पर पहुंची डायल 112 बुगरासी पुलिस ने आनन फानन में घायलों को गड्ढे से निकालकर स्याना अस्पताल पहुंचाया। स्याना चिकित्सक ने बताया कि चंद्रपाल की मौंत हो चुकी है। मृतक की पत्नी ब्रजेश देवी व ड्राइवर वीरेन्द्र को गंभीर हालत में भर्ती कराया है। बताया गया है कि मृतक चंद्रपाल कई गंभीर बीमारी की मेरठ से दवाई लेकर लौट रहा था।
चौकी प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया की मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम के लिये भेजा गया है। अमित चौहान की शिकायत पर जांचोपरात कार्यवाही की जायेगी।