कैनन (Canon )का हाई वॉल्यूम कलर प्रिंटिंग के लिए पिगमेंट बेस्ड इंक टैंक प्रिंटर लांच

नई दिल्ली। इनोवेशन एवं ग्राहकों की खुशी की अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए, कैनन इंडिया ने छोटे व मध्यम आकार के ऑफिसेस में हाई वॉल्यूम कलर प्रिंटिंग की मांग को पूरा करने के लिए मैक्सिफाई जीएक्स7070 और मैक्सिफाई जीएक्स6070 (MAXIFY GX7070 and MAXIFY GX6070) इंक टैंक प्रिंटर प्रस्तुत किए हैं। वाटर रज़िस्टैंट, फास्ट प्रिंटिंग एवं फ्लेक्सिबल पेपर हैंडलिंग के साथ ये दो नए प्रिंटर प्रोडक्टिविटी एवं लेज़र प्रिंटर जैसी एफिशियंसी प्रदान करने तथा यूज़र्स को अपने व्यवसाय की उत्पादकता बढ़ाने में समर्थ बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

इस घोषणा के बारे में श्री मानाबु यामाज़ाकी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया (Canon India) ने कहाकि कैनन के प्रिंटिंग व्यवसाय के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है। हमें यहां पर अपने इंक टैंक प्रिंटर्स के लिए ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि हम सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजिकल इनोवेशंस प्रस्तुत करें और अपने ग्राहकों की विकसित होती हुई विभिन्न तरह की जरूरतों को पूरा करें। 2021 की गति को बनाए रखते हुए हमने अभी तक इंक टैंक प्रिंटर्स के 13 मॉडल प्रस्तुत कर दिए हैं, जिनके द्वारा अपने ग्राहकों को सबसे इनोवेटिव, किफायती एवं उत्पादक समाधान प्रदान किए हैं।

नए उत्पादों के बारे में सी सुकुमारन, डायरेक्टर, कंज़्यूमर सिस्टम प्रोडक्ट्स एवं इमेजिंग कम्युनिकेशन बिज़नेस (Mr. C Sukumaran, Director, Consumer System Products & Imaging Communication Business) ने कहाकि देश में उद्यमशीलता की संस्कृति निरंतर विकसित हो रही है, एसएमई एवं सोहो अपने व्यवसाय को समय के साथ चलाने के लिए अपने वर्कफ्लो को मजबूत करना चाहते हैं। कैनन में हम उन्हें अपनी जरूरतों के अनुरूप इनोवेटिव उत्पाद प्रदान करके उनके वृद्धि के सफर में मुख्य भूमिका निभाना चाहते हैं। हम छोटे व्यवसायों में मोबाईल और क्लाउड प्रिंटिंग का बढ़ता उपयोग देख रहे हैं, साथ ही हाई वॉल्यूम कलर प्रिंटिंग की मांग भी बढ़ रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए हमारे नए मैक्सिफाई प्रिंटर (MAXIFY printers) में हाई वॉल्यूम कंटीन्युअस इंक सप्लाई सिस्टम का इस्तेमाल होता है, जिससे कलर प्रिंटिंग के लिए इंक की लागत काफी कम हो जाती है।

कलर प्रिंटिंग की कम लागत के साथ उच्च उत्पादकता की इंक बोतलें (High Yield Ink Bottles with Low Colour Printing Costs)
बड़े इंक टैंक एवं हाई वॉल्यूम इंक बोतलें मोनोक्रोम एवं कलर प्रिंटिंग, दोनों के लिए इंक की लागत में काफी कमी लाती हैं। इंक के एक पूरे सेट में लगभग 6,000 ग्रे स्केल पेज और 14,000 कलर पेज निकल सकते हैं।

जिन व्यवसायों को क्वालिटी एवं टैक्स्ट की स्पष्टता से समझौता किए बिना और ज्यादा प्रिंट निकालने की जरूरत होती है, उनके लिए इसमें इकॉनॉमी मोड सैटिंग है, जो ग्रेस्केल एवं कलर में आउटपुट को क्रमशः 9,000 पेज और 21,000 पेज तक बढ़ा देती है। अब व्यवसाय अपनी जरूरत के अनुसार कभी भी लागत की फिक्र किए बगैर कलर पेज प्रिंट कर सकेंगे।

वॉटर रज़िस्टैंट दस्तावेज स्मजिंग एवं एक्सीडेंटल वॉटर स्पिल को रोकते हैं (High Yield Ink Bottles with Low Colour Printing Costs)
पिगमेंट इंक के इस्तेमाल से प्लेन पेपर पर वॉटर रज़िस्टैंट डॉक्युमेंट प्रिंट मिलते हैं और लेज़र प्रिंट जैसी क्वालिटी मिलती है, जो पारंपरिक इंकजेट प्रिंटर में नहीं मिलती। टैक्स्ट, कलर बार, एवं चार्ट, हाईलाईटर पेन के संपर्क में आने पर स्मजिंग को रोकते हैं तथा बारिश की छींटे या फिर पानी पड़ जाने पर कलर फैलता नहीं और प्रिंटेड कंटेंट सुरक्षित रहता है।

Related Articles

Back to top button