किसान नेता ने सिंघु बार्डर पर इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की

नई दिल्ली। दिल्ली की तीन अलग-अलग सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन पूर्व की तरह जारी रहेगा। शुक्रवार को सिंघु बाॅर्डर और टीकरी बाॅर्डर को प्रदर्शनकारियों से खाली कराने के लिए कुछ स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान सिंघु बाॅर्डर पर हिंसा भी हुई जिसमें कुछं पुलिसवाले घायल हो गये थे।

इन सब घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा कारणों से गाजीपुर बाॅर्डर और आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। बताते चलें कि गाजीपुर बाॅर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ जमे हुए हैं। किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने सिंघु बार्डर पर इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की है। श्री सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि हमारी बातें लोगों तक नहीं पहुंच सके इसलिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है।
वहीं भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि कल बागपत में महापंचायत करने के बाद किसान दिल्ली कूच करेंगे। किसान आंदोलन पर हो रही राजनीति पर भी पंचायत में चर्चा होगी। मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को हुए महापंचायत में किसानों ने दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है।

Related Articles

Back to top button