किसान आंदोलन के समर्थन में विधानसभा मार्च

पटना , 24 मार्च 2021ः बिहार विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन राज्य के कोने-कोने से आये हजारों-हजार किसानों एवं खेत मजदूरों ने राजधानी पटना में विधानसभा मार्च का आयोजन कर विगत पांच महीनों से दिल्ली के बार्डरों पर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में उठ रही राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध की आवाज को नया आयाम देते हुए तीनों काले कृषि कानूनों की बिना शर्त वापसी की मांग उठायी और विधानसभा के अध्यक्ष को तत्संबंधी स्मार पत्र प्रेषित किया।


बिहार राज्य किसान सभा और बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विधानसभा मार्च में भाग लेने आये किसानों और खेत मजदूरों के काफिले पटना गांधी मैदान के उत्तर-पश्चिम छोर पर स्थित शहीद पीर अली पार्क से जुलूस की शक्ल में झंडा, बैनर, कटआउट्रस, तख्तियों आदि से सुसज्जित होकर निकले और कारगिल चैक, भगत सिंह प्रतिमा, नेताजी सुभाष स्मारक होते हुए जे. पी गोलंबर तक पहुंचे जहां पुलिस बल ने भारी बैरिकेडिंग कर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। धंटों तक वहाँ प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच रास्साकसी होती रही, मगर प्रदर्शनकारी लगातार डटे रहे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन चलता रहा।

‘शहीद पीर अली पार्क से प्रस्थान करने से पूर्व किसान-मजदूर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अनजान ने कहा कि किसानों का संधर्ष अब जिस मुकाम पर पुहंच गया है वहाँ यह लड़ाई किसान बनाम कारपोरेट की बन गयी है, एक तरफ गांव है तो दूसरी तरफ कारपोरेट।

कारपोरेटीकरण किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को निगल जाना चाहता है। यदि किसान विरोधी तीनों काले कानून लागू हो गये तोे वे किसानो की बर्बादी, खेत मजदूरों की कंगाली और संपूर्ण ग्राम्य जीवन की तबाही का बायस बन जाएंगे। इतना ही नहीं इनके स्वाभाविक नतीजे के तौर पर आम लोगों के लोकतांत्रिक व संवैधानिक अधिकार एक के बाद एक छिनते चले जायेंगे। इसलिए किसानों का यह आंदोलन किसानों के हकों, खेत मजदूरों के जीवनयापन के संधर्ष के साथ-साथ लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा का व्यापक आंदोलन बन गया है और इसीलिए उसे देशभर के विविध संघर्षशील , प्रगतिशील, लोकतांत्रिक एवं वामपंथी शक्तियों का समर्थन प्राप्त हो रहा है।
अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव ने बिहार के किसानों और खेत मजदूरों का विशेष रूप से आहवान करते हुए याद दिलाया कि यह धरती नीलहांे के खिलाफ गांधी जी द्वारा चलाये गये चम्पारण किसान सत्याग्रह और जमींदारी प्रथा के खिलाफ स्वामी सहजानंद सरस्वती द्वारा चलाये गये किसान आंदोलन की धरती है और यहाँ से जो चिन्गारी फूटेगी वह कृषि क्रांति का मार्ग प्रशस्त करेगी।
उन्होंने किसान आंदोलन के विरू( जारी दमनात्मक सरकारी कार्रवाइयों का उल्लेख करते हुए कल बिहार विधानसभा द्वारा आनन फानन में पारित कराए गये विशेष पुलिस सुरक्षा बल विधेयक को काला विधेंयक करार देते हुए कहा कि नीतीश सरकार मोदी सरकार की राह चल पड़ी है। इसलिए सभी लोकतंत्र प्रेमियों को ऐसे कानूनों के विरोध में एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।
अनजान ने कहा कि भाजपा-एनडीए सरकारों द्वारा अबतक मान्याव स्थापित लोकतांत्रिक, संवैधानिक व विधायी परम्पराओं का तेजी से उल्लंघन किया जा रहा है जिसका ताजा उदाहरण बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए सत्ताधारी एनडीए द्वारा अपना उमीदवार खड़े करना है। प्रायः 1967 से यह परंपरा रही है कि लोकसभा और विधानसभाओं के अघ्यक्ष पद पर सत्ताधारी दल/गठबंधन के और उपाघ्यक्ष पद पर विपक्ष के नुमाइंदे चुने जाते रहे हैं। परंतु विगत वर्षों में इस स्वस्थ परंपरा का खुलमखुल्ला उल्लंघन होता रहा है जिसकी पुनरावृति करने से बचने हेतु यदि बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर विपक्ष के नुमांइदे को आसीन करने का काम नीतीश कुमार जी करंे तो लोकतंत्र के लिए एक स्वस्थ संदेश जायेंगा।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने और उनका नेतृत्व करने वालों में प्रमुख थे-भारतीय खेत मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नागेन्द्रनाथ ओझा, बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह, बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रामनरेश पांडेय, महामंत्री जानकी पासवान, किसान विभाग के प्रभारी प्रमोद प्रभाकर। अलावे नौजवान संघ, छात्र संघ, महिला समाज, एटक, प्रगतिशील लेखक संघ, इप्टा एवं अन्य जन संगठनों के नेताओं व कार्यकत्ताओं ने भी उक्त मार्च में सक्रिय भागीदारी निभाई।

Related Articles

Back to top button