किसानों की एकता और संघर्ष के दम पर किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत: प्रो. दिनेश वार्ष्णेय

नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की दिल्ली राज्य परिषद ने भारत के सभी किसानों को व संयुक्त किसान मोर्चा तथा तमाम मजदूर संगठनों, बुद्धिजीवी , नौजवानों, महिलाओं सहित अन्य संगठनों तथा इस संघर्ष में शामिल सभी लोगों को ऐतिहासिक जीत के लिए क्रांतिकारी बधाई दी है।

भाकपा दिल्ली राज्य परिषद के सचिव प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य ने यहाँ जारी एक प्रैस बयान में कहा कि किसान आंदोलन ने अभूतपूर्व एकता और संघर्ष के दम पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। 700 से ज्यादा किसानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाया है। इस आंदोलन में किसी भी रूप में अपना योगदान देने वाला व्यक्ति बधाई का पात्र है।

इस सफल किसान आंदोलन ने ये सिद्ध कर दिया है कि ना सिर्फ जनता के अधिकारों की लड़ाई को जीता जा सकता है बल्कि पूंजीपतिप्रस्त जनता विरोधी आर्थिक नीतियों को जो सरकार से मिलकर लाई जाती है उनको भी हराया जा सकता है।
यह आंदोलन एक साल से ज्यादा समय से चलकर दुनिया का सबसे लंबा आंदोलन बन गया है। इस आंदोलन की सफलता ने देश व दुनिया भर के उन तमाम संघर्षों में नई ऊर्जा और उत्साह का प्रसार किया है जो तानाशाह शासन के खिलाफ मेहनतकशों की आवाज बुलंद कर रहे हैं।

प्रोफ़ेसर दिनेश वार्ष्णेय ने कहा है हम देश में किसानों, मजदूरों को ये आश्वासन देते है कि जिस तरह से हमने आंदोलन में किसानों के समर्थन में बहुत मजबूती से पूरी भागीदारी निभाई है उसे भविष्य में भी समर्थन देते रहेंगे और हमें इस जीत से प्रेरणा लेते हुए देश को बेचने वाली कॉर्पोरेट परस्त नीतियों और देश को बांटने वाली साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ संघर्ष को और तेज करना होगा।

Related Articles

Back to top button