कामरेड रमेश चन्द्र पाल की श्रद्धांजलि सभा
गाजीपुर, 15 फरवरी 2021ः गत 12 फरवरी को जखनियां तहसील के अंतर्गत पदुमपुर चट्टी पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रांतीय सचिव रमेशचन्द्र पाल के आकस्मिक निधन पर एक शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम उनके चित्र पर विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता समाज सेवियों एवं संभ्रांत नागरिकों समेत उनके परिवार एवं काफी संख्या में महिलाओं ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रमेशचन्द्र पाल जी अत्यंत साधारण परिवार से निकल कर कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा को अंगीकार किया एवं गंभीरता से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए पार्टी में एक सम्मानजनक नेता के रूप में प्रतिष्ठित रहे।
उन्होंने अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष पद पर भी काम किया। इस समय कामरेड रमेश चन्द्र पाल असंगठित क्षेत्र एवं खेत मजदूरों के संगठन उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव के पद पर मुस्तैदी से काम कर रहे थे।
उन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। एक गंभीर एवं समझदार नेता रहे। उनका व्यवहार आम लोगों में काफी मिलनसार रहा है। वैचारिक भिन्नता के बावजूद व्यक्तिगत स्तर पर उनका संबंध सबसे मधुर था। साथ ही वे पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए उन्होंने सामाजिक दायित्वों का भी पूरी तरह से निर्वाह किया।
वक्ताओं ने उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से संगठन की क्षति तो हुई ही है उनके परिवार की क्षति कहीं अधिक भारी है। उनके पीछे विधवा पत्नी, दो बेटे, एक बेटी हैं। उनकी शिक्षा अधूरी है। सभी ने संकल्प लिया कि हर तरह से उनके परिवार की मदद की जायेगी एवं उनके अधूरे सपने को पूरा किया जायेगा।
प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रांतीय महामंत्री फूलचन्द्र यादव, भाकपा जिला सचिव अमेरिका सिंह यादव, डाॅ. रामबदन सिंह, ईश्वरलाल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह सीपीएम, लाल बहादुर बागी माले, विरेन्द्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख गरीब राम, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा के दयाशंकर सिंह, मंटू सिंह, मारकण्डेय यादव प्रधान, नन्दलाल कुशवाहा, सूर्यकांत कुशवाहा, रामनगीना अधिवक्ता, डाॅ. विक्रम राम, अवकाश प्राप्त उपजिलाधिकारी द्रोणाचार्य गोउ, सूर्यनाथ सैनी, सुदामा, हरिनाथ प्रजापति, एनुलहाक अंसारी, महेश, ध्रुवपद, सुरेन्द्र प्रधान, सजीव सिंह, अम्बिका चैहान, रामाश्रय चैहान आदि ने भाग लिया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष श्यामाप्रसाद राजभर एवं संचालन रामअवध सह सचिव भाकपा ने किया।