करोड़ों की लागत से शुरू होने वाले कई विकास कार्यो का नारियल तोड़कर किया शुभारंभ- लतिका शर्मा

पिंजौर। लतिका शर्मा भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं पूर्व विधायक कालका ने क्षेत्र में करोड़ो रूपये की लागत से शुरू होने वाले कई विकास कार्यो का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ संजीव कौशल भाजपा जिला उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष नराता राम, तरसेम गुप्ता भाजपा व्यापार मंडल जिला सह सयोजंक, हरीश मोंगा, बलराज गौत्तम (बल्लू), अनिता बैंसला, सौरव गुप्ता युवा नेता, गुरमुख सिंह उर्फ़ काकू, राजकुमार आदि भी मौजूद रहे। जिसमें सबसे पहले पिंजौर के गांव बसोंला के शमशानघाट में 24.75 लाख की लागत से बनने वाले दो शैड, शौचालय और चारदीवारी का शुभारभ किया।

मेन रोड़ किनारे अब्बदुलापूर के सामने 24.92 लाख रू0 की लागत से वाहनों की पार्किगं के लिए सीमेंट की टाईलें बिछाने के काम का शुभारंभ किया, उधर कई वर्षो से बसी क्षेत्र की तीन कालोनियों में नई सीवरेज लाईन बिछाने के लिए लोगों की काफी समय से मांग चली आ रही थी जिसमें चणकयपूरी कालोनी, थामस कालोनी व खुराना कालोनी है यहां पर 2.80 करोड़ की लागत से 8 इंच की 3700 मीटर लबी सीवरेज लाईन, दो आईपीएस के लिए पूर्व विधायक ने नारियल तोड़ काम शुरू करवाया।

अंत में पिंजौर के गाँव भोगपूर में पूर्व विधायक ने गांव के शमशानघाट में 24.75 लाख की लागत से बन रहे शैड और बैंच आदि के कामों का शुभारंभ करवाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल सरकार के कार्यकाल में हर हल्के के अन्दर बिना भेदभाव के विकास कार्य हुए है और आगे भी होते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button