कंगना ने इंस्टाग्राम से भी हटाई पोस्ट, बोलीं-यहां भी नहीं टिक पाऊंगी
मुंबई। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाली बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इंस्टाग्राम से अपनी पोस्ट हटा ली हैं।
उन्होंने कहा है कि ज्यादा दिन सोशल मीडिया पर नहीं टिक पाएंगी।
हाल ही में कंगना का ट्विटर से अकाउंट सस्पेंड हो गया था उसके बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐक्टिव हो गई थीं।
अब उन्होंने इंस्टाग्राम से भी पिछला पोस्ट डिलीट कर दिया है।
कंगना ने अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने के बारे में पोस्ट लिखा था।
लेकिन कुछ ही देर बाद अपनी पोस्ट यह शक जताते हुए डीलिट कर दिया कि उनका यह अकाउंट भी जल्द ही सस्पेंड किया जा सकता है।
कंगना ने जानकारी देते हुए लिखा है कि मैंने कल अपना टेस्ट कराया और आज इसका रिजल्ट आया है जिसमें कोविड पॉजिटिव हूं।
उसके बाद मैंने खुद को क्वॉरेटीन कर लिया है।
बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत से बौखलाकर कंगना ने कई ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट्स ट्विटर पर शेयर किए थे।