ऑरिफ्लेम Oriflame अपने लक्जुरियस ब्रांड गियोर्दानी गोल्ड की 45वीं वर्षगांठ
नई दिल्ली: स्वीडन का सोशल-सेलिंग अग्रणी ब्यूटी ब्राण्ड ऑरिफ्लेम अपने लक्जुरियस ब्राण्ड गियोर्दानी गोल्ड की 45वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है। गियोर्दानी गोल्ड ने अपनी शुरूआत से ही विश्व की सबसे खास कच्ची सामग्री से सुंदर और प्रीमियम उत्पाद बनाये हैं, ताकि आपको अपना जीवन खूबसूरती से जीने में मदद मिले। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को यादगार बनाने के लिये ब्राण्ड द्वारा 45 एनिवर्सरी स्पेशल एडिशन ब्रॉन्ज़िग पर्ल्स का अनावरण किया जा रहा है।
यह अनोखे मोती इस क्षेत्र के सबसे श्रेष्ठ मोतियों से प्रेरित हैं, जो गियोर्दानी गोल्ड का दक्षिणी सागर में अपना खजाना है। मोटेपन के लिये हर मोती में हायलुरोनिक एसिड और पर्लेसेंट फिनिश है, जो आपकी जिंदादिली को बाहर लाती है। लिमिटेड-एडिशन वाले यह मोती आपको गोल्डन फिनिश और सुखद चमक देते हैं, जो भीतर से आती प्रतीत होती है। यह मोती आपकी त्वचा का खयाल रखते हैं, उसे कांसे की सुंदर आभा देते हैं और छूने में कोमल हैं। लक्जुरियस और आरामदायक एहसास के लिये डिजाइन किये गये 45 एनिवर्सरी स्पेशल एडिशन ब्रॉन्ज़िग पर्ल्स का कवरेज ज्यादा है और कलर लंबे समय तक बना रहता है।