ऑडी इंडिया ने फेस्टिव सीजन के लिये लिमिटेड एडिशन ऑडी Q8 लॉन्‍च किया

·         एस-लाइन एक्‍सटीरियर पैकेज, ब्‍लैक स्‍टाइलिंग पैकेज, 21’’ अलॉय व्‍हील्‍स, बीऐंडओ प्रीमियम साउंड सिस्‍टम और 4-जोन एसी के साथ पहले से बेहतर बाहरी आकर्षण और अंदरूनी आराम  

·         तीन रंगों – माईथोज ब्लैक, ग्लेशियर व्‍हाइट और डेटोना ग्रे में पेश

·         मॉडल्‍स सीमित संख्या में उपलब्ध है

मुंबई, 11 सितम्बर, 2023 : जर्मन कार निर्माता, ऑडी ने आज फेस्टिव सीजन शुरुआत के लिए ऑडी Q8 का विशेष संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की । ऑडी Q8 का विशेष संस्करण तीन रंगों – माईथोज ब्लैक, ग्लेशियर वाइट और डेटोना ग्रे में उपलब्ध होगी और इसकी केवल सीमित संख्या ही उपलब्ध हैं। ऑडी Q8 के विशेष संस्करण की कीमत 1,18,46,000 (एक्स-शोरूम) है।

ऑडी इंडिया के हेड, श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि, “ऑडी Q8 हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बहुमुखी एसयुवी है। हमें फेस्टिव सीजन का शुभारम्भ करने के लिए आराम, सुन्दरता, और तकनीकी रूप से भरपूर अनुभव वाले कार के इच्छुक ग्राहकों के लिए सीमित संख्या में ऑडी Q8 को लॉन्च करके खुशी हो रही है।

मुख्य विशेषतायें :

कार्य-प्रदर्शन :

§  3.0 लीटर टीएफएसआई, 340 एचपी, 500 एनएम, बीएसवीआई अनुलापक, 48वी माइल्ड हाइब्रिड

§  5.9 सेकंड में 0-100 की गति, अधिकतम गति 250 किलोमीटर/घंटा

§  तेज और आसान 8-स्पीड टिपट्रोनिक ट्रांसमिशन परिवर्तन

§  क्वाट्रो स्थायी ऑल-व्हील ड्राइव

§  डैम्पर कण्ट्रोल के साथ सस्पेंशन

§  इलेक्ट्रोमैकेनिकल पावर स्टीयरिंग

§  “इंडिविजुअल” मोड सहित 7 ड्राइविंग मोड्स के साथ ऑडी ड्राइव सलेक्ट

बाहरी स्वरुप (एक्सटीरियर) :

§  तीन उत्तेजक रंग : माईथोज ब्लैक, ग्लेशियर वाइट और डेटोना ग्रे

§  स्‍पोर्टी डिजाइन और बेमिसाल उन्नत प्रतिष्ठा  

§  ऑक्‍टागोनल (अष्टकोणीय) डिजाइन में एक सिंगलफ्रेम ग्रिल का अधिरोपण  

§  चौड़े सी-पिलर का आकार-प्रकार रेस जीतने वाली क्‍वॉट्रो कारों की याद दिलाती है

§  फेंडर की चमक दरवाजे के बीच से होती है जो विस्तारित होते हुए रियर लिफ्ट गेट के साथ खूबसूरती के साथ एकाकार हो जाती है

§  बड़ा सनरूफ और फ्रेमलेस दरवाजे

§  डाइनैमिक इंडिकेटरों के साथ मानक एचडी मैट्रिक्‍स एलईडी टेक्‍नोलॉजी, घने अन्धकार वाली रातों को रौशन कर देती हैं

§  डाइनैमिक इंडिकेटर्स के साथ लगातार प्रकाशित एलईडी स्ट्रिप

§  स्‍पोर्टी लुक के लिये एस-लाइन एक्‍सटीरियर पैकेज

§  सुस्पष्ट वायु अंतर्ग्रहण दमदार एसयूवी गुण को बढ़ाता है  

§  बाहरी स्वरूप का आकर्षण बढ़ाने के लिए ब्‍लैक स्‍टाइलिंग पैकेज 

§  ब्‍लैक रूफ रेल्स

§  काले रंग में सिंगलफ्रेम मार्क

§  उत्कृष्टता का पैमाना बढ़ाने के लिए R21 5-स्‍पोक ग्रेफाइट ग्रे डायमंड फिनिश अलॉय व्‍हील्‍स

अंदरूनी स्वरूप (इंटीरियर्स) :

§  रैप अराउंड डिजाइन

§  हाई क्‍वॉलिटी केबिन एयरो-एकॉस्टिक्‍स’  

§  ड्राइव-फोकस्‍ड कॉकपिट डिजाइन

§  टच रिस्‍पॉन्‍स के साथ बटन-लेस एमएमआई नैविगेशन सिस्‍टम

§  पर्सनलाइज्‍ड कूलिंग कंफर्ट के साथ फोर-जोन एयर कंडिशनिंग

खूबियाँ :

§  एमएमआई और टच रेस्‍पॉन्‍स – 2 स्‍क्रीन,प्राइमरी (25.65 cms) और सेकेंडरी (21.84 cms)

§  हैप्टिक और अकॉस्टिक फीडबैक

§  एमएमआई सर्च-फ्री टेक्‍स्‍ट सर्च

§  ऑडी वर्चुअल कॉकपिट

§  स्‍पीड डायलॉग सिस्‍टम के साथ नैचुरल लैंग्‍वेज इंटरैक्‍शन

§  ऐडवांन्‍स्‍ड हैंडराइटिंग रिकॉग्निशन- शब्‍दों की पूरी पहचान के साथ

§  सेकेंडरी स्‍क्रीन में शॉर्टकट्स के लिये प्रावधान

§  वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्‍स लाइट

§  3डी साउंड के साथ बीऐंडओ प्रीमियम साउंड सिस्‍टम

§  ऑडी म्‍यूजिक एवं स्‍मार्टफोन इंटरफेस

सुरक्षा :

§  ऑडी प्री-सेंस बेसिक

§  8 एयरबैग्‍स

§  पार्किंग एड प्‍लस के साथ ऑ‍डी पार्क असिस्‍ट

§  रीयर व्‍यू कैमरा

§  इले‍क्‍ट्रॉनिक स्‍टैबलाइजेशन प्रोग्राम 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button