ऑक्सीजन की किल्लत ने पर्यावरण संरक्षण का मतलब समझा दिया: अनमोल तिवारी
सम्राट कुमार(मोतिहारी/रक्सौल)-आज जिस तरह ऑक्सीजन के लिए लोग त्राहि त्राहि कर रहे है।
पैसा होते हुए भी ऑक्सीजन नहीं मिल रहा।
अगर हम पेड़ो की अंधाधुंध कटाई नही किये होते तो सायद आज ये दिन नही देखना पड़ता।
अगर अभी भी न संभले तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेवारी हम सब की है।
न की सिर्फ संगठनों और ट्रस्टों की आप सब अपने जिमेवारी से पीछे न हटे पौधा रोपण करे कम से कम अपने जन्म दिवस पर 10 पौधा प्रतिवर्ष लगाए।
उक्त बातें पेड़ लगाए जीवन बचाए अभियान के संस्थापक अध्यक्ष अनमोल मणि तिवारी ने कही, अनमोल मणि तिवारी ने बताया कि हम लोग पेड़ लगाए जीवन बचाए अभियान के नाम से पिछले पर्यावरण दिवस के दिन से हम लोग लगातार लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर पौधा रोपण कर रहे है।
पीछे वर्ष हमलोगों ने 1000 लगाने और उसके संरक्षण की संकल्प ली थी।
जिसे हमारे अभियान के सारे सदस्यों ने पूरा किया और इस साल हम लोगो ने 10000 पौधा लगाने और उसके संरक्षण का संकल्प लिए है।
आप सब भी संकल्प ले और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे ।
अनमोल मणि तिवारी ने लोगो से आग्रह किया कि आप सभी लोगों को संकल्प ले कि सभी मुख्य अवसरों शादी- विवाह, जनऊ ,श्राद्ध ,पर्व-त्यौहार इत्यादि अवसरों पर जरूर पौधारोपण कर उसे यादगार बनाएंगेऔर अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। पेड़ लगाए जीवन बचाए अभियान निरंतर पौधा रोपण करते रहेगा।