एसीसी ने दिल्ली एनसीआर और पंजाब में ग्लोबल ग्रीन कंक्रीट इकोपैक्ट लांच किया

बिजनेस

नई दिल्ली: एसीसी लिमिटेड, जो देश में सीमेंट और रेडी-मिक्स कंक्रीट के प्रमुख उत्पादकों में से एक हैने स्थायी और सर्कुलर निर्माण में तेजी लाने के लिए वैश्विक कंक्रीट “ईकोपैक्‍ट” को भारत में लाया है।

विश्व स्तर पर बाजारों द्वारा सफलतापूर्वक अपनाये जाने के बादआज इकोपैक्‍ट को पंजाब और दिल्‍ली एनसीआर क्षेत्र में लॉन्‍च किया गया है, ताकि कार्बन न्‍यूट्रल कंस्‍ट्रक्‍शन को सक्षम बनाया जा सके।

इस लॉन्च के साथ, इकोपैक्‍ट – जो इंडस्ट्री में बेहद दमदार, टिकाऊ एवं सर्कुलर लाभ प्रदान करने वाले ग्रीन कंक्रीट की सबसे व्यापक रेंज है, अब उत्तर भारत में भी उपलब्ध है।

अब यह टिकाऊ निर्माण के लिए मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर और चेन्नई सहित भारत के 6 शहरों में उपलब्‍ध है।

इंडस्‍ट्री में ग्रीन कंक्रीट की इस सबसे व्‍यापक रेंज, इकोपैक्‍ट को अगले कुछ हफ्तों में पूर्वी क्षेत्र में लॉन्च करने की कंपनी की अब महत्वाकांक्षी योजना है।

एसीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी श्रीधर बालकृष्णन ने कहा “एसीसी, आने वाले कल को हरा-भरा बनाने में योगदान देने की अपनी जिम्‍मेदारी को अच्‍छी तरह समझता है।

हमारी जनक कंपनी, लाफार्जहॉल्सिम द्वारा वैश्विक बाजारों में इकोपैक्‍ट के लिए प्राप्‍त सफलता के आधार पर, एसीसी ने इकोपैक्‍ट को पेश किया है।

यह भारत में इस इंडस्‍ट्री में पहली बार लाया गया ग्रीन कंक्रीट का सबसे व्यापक रेंज है।

इकोपैक्‍ट रेंज की विश्व स्तरीय विनिर्माण प्रक्रिया, कार्बन डाइ-ऑक्‍साइड (CO2) के उत्सर्जन को कम करती है और शेष प्रक्रियागत कार्बन डाइ-ऑक्‍साइड (CO2)  उत्सर्जन की क्षतिपूर्ति संपूर्ण कार्बन न्‍यूट्रैलिटी के जरिए पूरी की जाती है।

इकोपैक्‍ट, लाफार्जहॉल्सिम द्वारा दुनिया भर में पेश किया गया एक वैश्विक ग्रीन कंक्रीट ब्रांड है।  

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments