एसबीआई जेवी, एसबीआई पेमेंट्स ने लाॅन्च किया योनो एसबीआई मर्चेंट
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सब्सिडियरी एसबीआई पेमेंट्स ने देश में व्यापारिक भुगतानों के डिजिटलीकरण के विस्तार में एसबीआई योनो मर्चेंट ऐप लॉन्च किया है। मोबाइल की अगुवाई वाली प्रौद्योगिकी के माध्यम से डिजिटल भुगतानों को स्वीकार करने के लिए लाखों व्यापारियों को सक्षम करने का लक्ष्य रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
एसबीआई ने अगले दो वर्षों में पूरे भारत में रिटेल और एंटरप्राइजेज सेगमेंट में 2 करोड़ संभावित व्यापारियों को लक्षित करते हुए कम लागत वाले इस भुगतान स्वीकृति बुनियादी ढांचे को तैनात करने की योजना बनाई है।
आरबीआई ने हाल में देश के कम पहुंच वाले क्षेत्रों में पाॅइंट ऑफ सेल (POS) बुनियादी ढांचे (भौतिक और डिजिटल दोनों) को तैनाती को प्रोत्साहित करने वाले पेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) बनाने की घोषणा की थी।
नई लाॅन्चिंग इस घोषणा के अनुरूप एक कदम है। व्यापारी अब अपने एनएफसी सक्षम एंड्रॉइड स्मार्टफोन को एक सरल मोबाइल ऐप के माध्यम से भुगतान स्वीकृति उपकरणों में बदल पाएंगे।
SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने इस लॉन्चिंग पर बात करते हुए कहा, हमारे डिजिटल भुगतान सहायक एसबीआई पेमेंट्स द्वारा yono SBI मर्चेंट ऐप लॉन्च करने की हमें बहुत प्रसन्नता है।
बैंक ने तीन साल पहले योनो प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था, योनो के 3.58 करोड़ पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं। योनो मर्चेंट इस मंच का एक ब्रांड विस्तार है जिसका उद्देश्य यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना और हमारे व्यापारियों को सुविधा प्रदान करना है।
अगले 2-3 वर्षों में, हम लाखों व्यापारियों को अपने मोबाइल फोन को पीओएस डिवाइस में अपग्रेड करके सभी फॉर्म फैक्टर स्वीकार करने, वैल्यू एडेड सर्विसेज जैसे लॉयल्टी, जीएसटी इनवॉइसिंग, इन्वेंट्री मैनेजमेंट, आदि कोएक इंटरफेस में जोड़ने का लक्ष्य बना रहे हैं।