एलजी ने अपनी नई W41 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किया, मिलेगा मल्टीमीडिया का शानदार अनुभव

48 एमपी रियर क्वॉड कैमरा, होल इन डिस्प्ले और लंबे समय तक चलने वाली 5000 एमएएच की बैटरी लाइफ के साथ एलजी डब्ल्यू W41सीरीज के फोन आकर्षक पसंद है

नई दिल्ली : भारत के प्रमुख कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्‍स ब्रैंड एलजी इलक्ट्रॉनिक्स (एलजी) इंडिया ने आज अपनी नई W41 सीरीज के स्मार्टफोन्‍स लॉन्च किए।

इन स्‍मार्टफोन्‍स में W41, W41+ और W41प्रो शामिल हैं। यह स्मार्टफोन  48 एमपी के रियर क्वॉड कैमरा सेटअप, स्मार्ट एआई,

बड़े होल इन डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ लेटेस्ट W सीरीज के फोन ग्राहकों को प्रीमियम अनुभव देने के लिए तैयार है।

W41स्मार्टफोन के रेंज की शुरुआत सभी प्रमुख स्टोर्स पर 13,490 रुपये से होती थी।

W41 स्मार्टफोन्स होल इन डिस्प्ले के साथ आते हैं,  जिसे 20:9 के स्क्रीन रेशियो,  स्लिम बॉटस स्क्रीन एरिया और 6.55 इंच की फुल वर्जन स्क्रीन के साथ इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे यूजर्स के सिनेमा देखने का मजा और बढ़ जाए।

मजबूत बॉडी के साथ मिलने वाले इन W41 स्मार्टफोन्स का वजन केवल 201 ग्राम है, जिससे इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है और लंबे समय तक हाथ में पकड़ा जा सकता है। स्मार्टफोन में 5000 एमएच की बैटरी भी है और यह फोन लगातार और लंबे समय तक चलाने के लिए आदर्श हैं।

इसलिए यह गेम खेलने और सिनेमा देखने के अनुभव को और मजेदार बना देते हैं।  

एलजी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के सारे एडवांस फीचर्स W41 स्मार्टफोन में मौजूद है।

इसके ताकतवर 8 एसपी के फ्रंट कैमरा फोन से शानदार सेल्फी खींची जा सकती है। एआई की क्षमता के साथ यह फोन असाधारण रियर क्वॉड सेटअप में मिलता है।

इस फोन में 48 एमपी का मेन रियर कैमरा,  8 एमपी का सुपर वाइड एंगल, 5 एमपी के मैक्रो सेंसर और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर है।

इसके अलावा इस फोन में यूजर्स के मन को छूने वाले कई आकर्षक फीचर्स जैसे ड्यूल कैम बोकेह, हाई डायनैमिक रेंज (HDR)  और 12 लाइव फिल्टर्स मौजूद हैं, जिसमें यूजर्स अपनी पसंद का फिल्टर चुनकर फोटो खींच सकता है।

एलजी इंडिया में मोबाइल्स के बिजनेस हेड अद्वैत वैद्य ने  इस मौके पर कहा कि उपभोक्ता क्रेंद्रित ब्रैंड होने के कारण एलजी अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझता है।

लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखकर बनाए गए हमारे W41 रेंज के स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की सभी जरूरतों की कसौटी पर खरे उतरते हैं।

स्मार्टफोन की लेटेस्ट रेंज सार्थक इनोवेशन के लिए एलजी की प्रतिबद्धता का साकार रूप है।

इसी के चलते कंपनी यूजर्स को स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन प्रदान करती है, जिससे उनकी सभी जरूरतें पूरी होती है। मेक इन इंडिया के तहत किए गए प्रयासों से सामने आए नतीजे के तौर पर ये इनोवेटिव स्मार्टफोन बनाए गए हैं, जो आपको इसे अपना बनाने के लिए पूरी तरह मजबूर करते हैं।

Related Articles

Back to top button