एजिस कोविड मरीजों के लिए आईटी सेंटर बनाने के लिए सिविल सर्जन्स आफिस को देगी सहयोग

राज्य

गुरूग्राम: हम एक अप्रत्याशित दौर से गुज़र रहे हैं, क्योंकि भारत सहित पूरी दुनिया कोविड-19 के खतरे से जूझ रही है।

उद्योग जगत में काॅर्पोरेट नागरिक होने के नाते हमें इस महामारी से लड़ाई में अपना पूरा योगदान देना चाहिए।

इस तरह की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां निश्चित रूप से हमें कुछ ठोस कदम उठाने के लिए प्रेरित करती हैं। भारत में एजिस सिविल सर्जन्स आफिस, गुरूग्राम को कोविड-19 आईटी सेंटर की स्थापना में सहयोग प्रदान करने जा रहा है।

हमारी कंपनी सरकार के प्रयासों में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है और पूरी सहानुभूति एवं दृढ़विश्वास के साथ महामारी से लड़ाई में अपनी भूमिका निभा रही है।

एजिस अपनी सीएसआर नीति के तहत, खासतौर पर महामारी के बाद से, स्वास्थ्यसेवा क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर काम कर रही है।

आज की स्थिति के मद्देनज़र स्वास्थ्यसेवा क्षेत्र में सुधार लाने में मदद करना हर भारतीय नागरिक का नैतिक कर्तव्य बन चुका है।

लाॅरेन्ट जरमेन, चीफ़ एक्ज़क्टिव ​आफिसर, एजिस ने कहाकि एजिस ग्रुप में हम महामारी के दौरान समुदाय के कल्याण एवं सीएसआर गतिविधियों में योगदान देते रहे हैं।

हमें खुशी है कि हमें कोविड-19 आईटी सेंटर की स्थापना के लिए प्राधिकरणों के साथ साझेदारी का मौका मिला है।

संदीप गुलाटी, एमडी, एजिस इंडिया ने कहाकि हमें खुशी है कि हमें गुरूग्राम के सिविल सर्जन्स आॅफिस में आईटी सेंटर की स्थापना में सहयोग प्रदान करने का अवसर मिला है।

आईटी सेंटर अधिकारियों एवं मरीज़ों दोनों के लिए फायदेमंद होगा, इससे कोविड-19 से जुड़े महत्वपूर्ण डेटा का रिकाॅर्ड रखने में मदद मिलेगी।

वीरेन्दर यादव, सीएमओ, सिविल हाॅस्पिटल, गुरूग्राम ने कहाकि मुझे खुशी है कि एजिस जैसी प्रतिष्ठित कंपनी ने समुदाय कल्याण में योगदान के लिए हमारे साथ साझेदारी का फैसला लिया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments