एंटी डोपिंग और स्पोर्ट्रस साइंस पर राष्ट्रीय वेबिनार 21 दिसंबर को
नई दिल्ली । खेल और खिलाड़ियों को डोप मुक्त रखने के लिए देश में काम कर रही संस्था नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के तत्वाधान में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया और कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर के द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार एंटी डोपिंग और स्पोर्ट्स साइंस विषय पर 21 दिसम्बर को आयोजित होगी ।
कार्यक्रम में एक्सपर्ट के रूप में नाडा की डोप कण्ट्रोल ऑफिसर श्रुति रिचा खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों को डोपिंग के खतरों के बारे में विस्तार से बतायेंगी वही अन्नामलाई विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ. पी. कार्तिकेयन खेल विज्ञान के ऊपर चर्चा करेंगे.वेबिनार के बारे में बात करते हुए पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पियूष जैन ने बताया की देश इस वर्ष अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, पूरे देश में हमारे माननीय प्रधानमन्त्री जी के नेतृत्व में अलग अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ।
पेफी ने खेल और शारीरिक शिक्षा के विषय पर 75 कार्यक्रम करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके अंतर्गत यह वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों को ‘खेलों में एंटी डोपिंग और खेल विज्ञान’ विषय पर विशेषज्ञ लोगों द्वारा बेहतरीन जानकारी उपलब्ध कराना और डोप मुक्त खेल आयोजन कराना वेबिनार का मुख्य उदेश्य है। इस दौरान देश के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 500 से अधिक शारीरिक शिक्षक, खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और शिक्षाविद् ऑनलाइन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।