उदित नारायण और मोहन राठौर ने फिल्म ‘तलाक’ के लिए गाना रिकॉर्ड किया
संत कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट
मशहूर संगीतकार मुन्ना दुबे के लिए आज बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण और मोहन राठौर ने गाना रिकॉर्ड किया। यह गाना फिल्म ‘तलाक’ के लिए रिकॉर्ड किया गया है। वैसे मुन्ना दुबे के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी है। उनके पास कई गाने और प्रोजेक्ट हैं। इसमें से एक तलाक फिल्म भी है, जिसके गाने को उन्होंने उदित नारायण और मोहन राठौर की आवाज में रिकॉर्ड किया है।
बिहार के रहने वाले मुन्ना दुबे अपने काम को लेकर जाने जाते हैं। उनका हर काम बेहद खास होता है। यही वजह है कि वे जल्द ही एक बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम करते नजर आयेंगे। इसकी तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी है। कह सकते हैं कि वे बॉलीवुड में वे जल्द ही धमाका करने वाले हैं। इसमें वे बॉलीवुड के बड़े स्टार के साथ नजर आने वाले हैं। फिलहाल वे अभी फिल्म ‘तलाक’ के गानों पर अपना ध्यान फोकस कर रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म ‘तलाक’ के निर्माता सुल्तान अंसारी हैं और निर्देशक जेम्स पार्कर हैं। इसके गीत और संगीत मुन्ना दुबे का है। फिल्म के गाने के रिकॉर्डिं मुंबई में चल रही है।