इंडस वैली के 26 बायो ऑर्गेनिक डीआईवाई कॉम्बो किट लांच किए गए

  • अब खूबसूरती की कमान खुद महिलाओं के हाथ

नई दिल्ली। इंडस वैली बायो ऑर्गेनिक ने 100 प्रतिशत आर्गेनिक 26 डीआईवाई कॉम्बो किट लांच किया है जो 250 रु. से 400रु. की रेंज़ में उपलब्ध हांेगे। यह इंडस वैली कॉस्मेस्यूटिकल्स के तत्वावधान में कार्यरत मशहूर ब्रांड है जिसका उद्देश्य भारत के सदियों पुराने पारंपरिक ज्ञान का उपयोग कर सुरक्षित और रासायन मुक्त सौंदर्य प्रसधान को लोकप्रिय बनाना है। नई लांच का मकसद ग्राहकों को सुंदरता बढ़ाने का सर्वोत्तम प्राकृतिक साधन देना है जो वे घर बैठे आराम से प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए उन्हें सौंदर्य प्रसाधन लेने बाहर बाजार जाने की आवश्यकता नहीं रही।

इंडस वैली बायो ऑर्गेनिक डीआईवाई कॉम्बो किट में पूरी तरह प्राकृतिक और ऑर्गेनिक सामग्रियां हैं जो स्वस्थ त्वचा और बालों में सुधार का वादा करती हैं। प्रत्येक पैक का सटीक निर्माण किया जाता है जो सौंदर्य संबंधी अलग-अलग समस्याओं के हल के लिए है। यह त्वचा और बालों को हुए नुकसान को सही करने के लिए विभिन्न एजेंटों का उपयोग करता है और साथ ही, उनकी सुंदरता और सेहत में निखार लाता है। ये उत्पाद समय की कसौटी पर परखे गए हैं और वर्षों से प्रसिद्ध उपचार के मानकों पर खरा उतरते हैं।

पूरी तरह प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन लेने के इच्छुक लोगों के लिए ये किट खूबसूरत विकल्प हैं। इनके सस्ता होने की वजह से ग्राहक विभिन्न किटों को देख-परख और प्रयोग कर अपने नुकसान का सटीक समाधान कर सकते हैं। प्रत्येक कॉम्बो के 3 से 10 तक कई उपयोग हैं। इसलिए उपयोग के बेहतर और लगातार अच्छे परिणाम मिलेंगे। ये उत्पाद अमेज़न, 1 मिग्रा, न्याका, स्नैपडील, पेटीएम माॅल और मिंत्रा जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

लॉन्च के बारे में इंडस वैली कॉस्मेस्यूटिकल्स के सीईओ और संस्थापक श्री श्याम आर्य ने कहा, ‘‘घर से सारा काम-काज करने के बावजूद हमारी त्वचा और बाल दोनों तनाव और चिंता का खामियाज़ा भुगत रहे हैं। ऐसे में त्वचा और बालों की उचित देखभाल की अहमियत बढ़ जाती है। लेकिन बाजार में केमिकल उत्पाद भरे हैं, जो फायदे से ज़्यादा नुकसान करते हैं। इसलिए लोग शरीर पर कुछ भी लगाने से पहले संशय में आ जाते हैं। अपने ग्राहकों की यह समस्या दूर करने के लिए हम ने ये डीआईवाई किट लॉन्च किए हंै जो आप घर बैठे आराम से प्राप्त कर सकते हैं। ये तुरंत त्वचा और बाल सुधार का काम शुरू कर देते हैं और पूरी तरह केवल प्राकृतिक सामग्रियों से बने हैं।’’

कॉम्बो में अलग-अलग प्रत्येक सामग्री के पैक हैं जिन्हें ग्राहक खुद मिश्रित करेंगे। उचित माप के विवरण दिए गए हैं ताकि ग्राहक सटीक मात्रा समझें। पैक के अंदर रेसिपी बुक की मदद से कॉम्बो की अलग-अलग सामग्रियों का उपयोग कर ग्राहक कई उत्पाद बना सकते हैं। किसी सामग्री की उचित मात्रा और उपयोग के समय का ध्यान रखते हुए उपयोग करने से यह आॅर्गेनिक कॉम्बो त्वचा और बालों का नुकसान कम करने और अच्छे परिणाम देने में सक्षम है। इनकी अधिकतर सामग्रियों को ईकोसर्ट ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन, यूएसडीए ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन, नॉट टेस्टेड ऑन एनिमल्स सर्टिफिकेशन, वेगन इंग्रीडिएंट सर्टिफिकेशन दिए गए हंै।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button