आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों का हुआ अक्शन 

आसनसोल. आईपीएल की तरह ही 21 से 23 मई तक आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । बुधवार देर संध्या आसनसोल क्लब परिसर में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों का अक्शन किया गया।   प्रतियोगिता में पांच टीम के लिए 75 खिलाड़ी मौजूद  हैं। जिनमें से 60 का अक्शन किया गया l  प्रतियोगिता के लिए आयोजन कमेटी गठित की गई । 20 मई को इसका आधिकारिक उद्घाटन किया जायेगा। शोभन नारायण बासु, राकेश गोपालका, सुप्रभात बिस्वाल, गगनदीप सिंह सलूजा और अभिषेक गोपालका हैं।

क्लब के प्रेसिडेंट सोमनाथ बिस्वाल ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन  खेलकूद को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया गया है l  क्लब के सदस्य और उनके परिजनों को ही इसमें शामिल किया गया है। 21 से 23 मई तक यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। आसनसोल क्लब के सचिव शोभन नारायण बासु ने बताया कि यह प्रथम बार आयोजन किया जा रहा है l इसे लेकर भारी  उत्साह देखा जा रहा है। 

खिलाड़ियों को वर्चुअल रुपये से बोली लगाइ गई है । इसमें कोई वास्तविक रूपये का लेनदेन नहीं है।  टीमों की सूची और उनके ऑनर तथा को-ऑनरनाइट वारियर्स – ऑनर : सोमनाथ बिस्वाल, को-ओनर अभिषेक गोपालकाऔर कुणाल सुल्तानिया। सुपर स्ट्राइकर्स – ऑनर सुखविंदर सिंह उर्फ़ बिट्टा और गगनदीप सिंह सलूजा उर्फ़ बिन्नी, को-ओनर रौनक छाबरा। आसनसोल टाइगर्स – आनंद एन अग्रवालआ और विजय जैन, को-ओनर सीएस नारायण उर्फ़ मुरली।

हार्टलैंड ड्रैगन्स – ओनर मुकेश अग्रवाल और मनीष कुमार बगरिया, को-ओनर बिनीत जैन। आसनसोल शार्क्स – राहुल अग्रवाल और आशीष पटेल, को- ओनर आशीष पटेल और रितेश शाव हैं l 

Related Articles

Back to top button