आधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित जिम डाइट एन फिट फिटनेस स्टूडियो उत्तम नगर में खुला

राज्य
  • यहां सुडौल शरीर पाने, रियल टाइम साइकिलिंग, एडवांस्ड कॉर्डियो क्रॉसफिट और फंक्शनल ट्रेनिंग जैसी सभी सुविधाएं हैं

नई दिल्ली। सुडौल शारीरिक संरचना और व्यक्तिगत प्रशिक्षण की बिल्कुल नई अवधारणा वाला डाइट एन फिट, द फिटनेस स्टूडियो ;डीएनएफ दिल्ली के उत्तम नगर में सोमवार से खुल गया है। यह जिम सभी स्तर के फिटनेस के लिए स्मार्ट इनोवेशन के जरिये शरीर के फिटनेस के लिए समर्पित है

डीएनएफ अपनी सेवाओं को दो हिस्सों में बांटते हुए पर्सनल ट्रेनिंग की बिल्कुल नई अवधारणा लेकर आया है। हर किसी के लिए समावेशी और सुलभ इस जिम में भारत की पहली वर्चुअल रियलिटी साइकिलिंग सुविधा है जहां साई – फाई राइड और डेनमार्क में डिजाइन किए प्रशिक्षण सॉफ्टवेयर की मदद से विशेष प्रशिक्षण क्लास ली जाती है। इसमें हर किसी के लिए प्रशिक्षण की सुविधा है और जिम का माहौल सभी सदस्यों को प्रेरित और प्रोत्साहित करता है। इससे कोई भी व्यक्ति बहुत जल्द अपना फिटनेस लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकता है।

दूसरा डीएनएफ पूरी तरह से ऐप संचालित है जिसमें एक ही छत के नीचे सभी आयुवर्ग के व्यक्तियों को हर तरह की फिटनेस सेवाएं दी जाती हैं।

डाइट एन फिट, द फिटनेस स्टूडियो के संस्थापक और मालिक शनमुगनाथन एनं ने कहा श्मैं इस कनेक्टेड फिटनेस का लाभ पाने के लिए हर किसी को आमंत्रित करना चाहता हूं।
डाइट एन फिट द फिटनेस स्टूडियो स्वस्थ भारत का निर्माण करने के लिए काम करता है। यहां टेक्नोलॉजी आधारित प्रमुख सेवाएं विश्व स्तरीय उपकरण ऐप के जरिये अपने सदस्यों को 24 घंटे सातों दिन सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। जिम में ऑपरेशन के निदेशक शिवम बाली कहते हैं अब नए स्तर का फिटनेस प्राप्त करने का वक्त है और हम कहीं भी किसी भी वक्त और किसी भी स्थान पर ये सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

डीएनएफ प्रेरणादायी सहयोग पोषाहार का मार्गदर्शन और प्रशिक्षण की सलाह के जरिये लोगों को चुनौती स्वीकारने के लिए प्रोत्साहित करता है और बेहतर खानपान तथा व्यायाम के जरिये उनकी सेहत में सुधार लाता है।

साई – फाई राइड कई तरह के साइक्लिंग वर्कआउट के साथ हर किसी के लिए अनुकूल प्रणाली पर आधारित है। रियल साइकिल किसी भी स्थिर जिम की साइकिल के स्थान पर काम करती है जिससे राइडर को सच्चा अनुभव मिलता है। साई – फाई राइड वर्चुअल रियल्टी से जुड़ा हुआ है और इसकी साइकिल पहाड़ियों पर चलने के लिए डिजाइन की गई है जिसमें ज्यादा कैलोरी बर्न होती है और मांसपेशियों पर ज्यादा असर करती है। यह साइकिल सभी आयु वर्ग के फिटनेस प्रेमियों के लिए डिजाइन की गई है। इसकी सवारी का वर्कआउट निरंतर रहता है और शरीर को सुडौल बनाए रखने के लिए हमेशा स्मार्ट तरीके से प्रशिक्षण देता है।

साई – फाई राइड का लक्ष्य कार्डियोवैस्कुलर सेहत स्थायित्व और संपूर्ण फिटनेस में सुधार लाना है। कैलोरी बर्न करने और पाचन तंत्र की मजबूती बढ़ाने में भी यह अच्छा है। जिम में सुरक्षा के नए प्रोटोकॉल मास्क पहनने की अनिवार्यता, वेंटिलाइजेशन, कम संख्या में लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है।

यहां के सभी कर्मचारियों को टीके लग चुके हैं और प्रशिक्षण के दौरान वे हमेशा फेस शील्ड दस्ताने पहने रहेंगे। जिम में रखे सभी उपकरण हर बार इस्तेमाल होने के बाद पूरे दिन सैनिटाइज किए जाते हैं। यहां तापमान जांच करने सैनिटाइजेशन दूरी बनाए रखने जैसे सभी नियमों का पालन किया जाता है। सभी सदस्यों को अपने साथ पानी की बोतल सैनिटाइजर और तौलिये आदि लाने की सलाह दी जाती है।

5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments